क्या आज चांद दिखेगा नीला, जानिए इस Blue Moon के बारे में सबकुछ

इस साल रक्षाबंधन के मौके पर ब्लू मून नजर आने वाला है। आइए आज आप को बताते है कि किस तरह का नजर आता है ब्लू मून और क्या है इसकी खासियत।

01 / 05
Share

​​ब्लू मून​

ब्लू मून साल के सबसे बड़े और सबसे चमकदार चांद में से एक होता है। इस चांद को सुपरमून भी कहा जाता है। क्योंकि यह चांद पृथ्वी से सामान्य दिनों से ज्यादा पास होता है और इसीलिए आसमान में बड़ा नजर आता है।

02 / 05
Share

​​सुपरमून​

सुपरमून और ब्लू मून एक ही दिन पर होना एक ऐसा संयोग है जो कई कई दशकों में एक बार देखने को मिलता है। इस साल 19 अगस्त की रात 11 बजकर 56 मिनट पर यह सुपरमून ब्लूमून नजर आने वाला है। ब्लू मून को ब्लू मून कहा जरूर जाता है लेकिन यह देखने में नीले रंग का नहीं होता बल्कि आम चांद की तरह ही इसका रंग होता है।

03 / 05
Share

​​सुपर ब्लू मून​

ब्लू मून सीजनल भी होता है और मासिक भी। किसी भी सीजन का फुल मून या तीसरा फूल मून यानी पूर्णिमा का चांद सुपर ब्लू मून कहलाता है। सुपरमून वो चांद होता जो सामान्य दिनों के चांद से 30 फीसदी तक ज्यादा चमकदार होता है और देखने में इसका आकार 14 फीसदी तक ज्यादा बड़ा होता है।

04 / 05
Share

​​ब्लू मून -2024​

इस सुपरमून ब्लू मून को देखने के लिए किसी स्पेशल उपकरण की जरूरत नहीं होती है बल्कि नंगी आंखों से भी इस सुपरमून को देखा जा सकता है। हालांकि, बाइनोकुलर्स से देखने पर सुपरमून के ज्यादा फीचर नजर आ सकते हैं।

05 / 05
Share

​​तीन और सुपरमून नजर आने वाले है नजर

साल 2024 में इसके बाद तीन और सुपरमून नजर आने वाला है। 17 सितंबर के दिन हार्वेस्ट मून नजर आएगा। 17 अक्टूबर को हटंर्स सुपरमून नजर आने वाला है। यह पृथ्वी के सबसे पास वाला सुपरमून होगा। इस साल का आखिरी सुपरमून 15 नवंबर की रात नजर आएगा।