भारत में कब और कहां दिखेगा ब्लू मून, इसे कैसे देख सकते हैं?

Blue Moon 2024: आज रक्षाबंधन के पावन पर्व के दिन एक अनोखी खगोलीय घटना भी हो रही है। नासा के अनुसार, आज रात दुर्लभ पूर्णिमा होगी जिसे सुपर ब्लू मून भी कहा जाता है, 19 अगस्त यानि आज यह आसमान में चमकेगा और अगले तीन दिनों तक दिखाई देगा। आइए जानते हैं भारत में कब और कैसे दिखाई देगा।

01 / 06
Share

रक्षा बंधन के दिन खास संयोग

रक्षा बंधन, जिसे राखी पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है, पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। इस साल यह सुपर ब्लू मून के साथ पड़ रहा है, जो इसे भारतीयों के लिए और भी खास बना रहा है। खास बात है कि ब्लू मून बुधवार तक दिखाई देगा।

02 / 06
Share

बुधवार की सुबह तक दिखेगा

अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA की रिपोर्ट के अनुसार, 19 अगस्त से अगले तीन दिनों तक यानी बुधवार की सुबह तक पूरा चांद दिखाई देगा। साल में चार सुपरमून दिखाई देते हैं। पहला सुपर मून आज (19 अगस्त) देखा जाएगा।

03 / 06
Share

अजब संयोग

सुपरमून और ब्लू मून एक ही दिन पर होना एक ऐसा संयोग है जो कई-कई दशकों में एक बार देखने को मिलता है। सुपर मून और ब्लू मून जब साथ होते हैं तो उसे ‘स्टर्जन मून’ कहते हैं।

04 / 06
Share

खास उपकरण की जरूरत नहीं

इस सुपरमून ब्लूमून को देखने के लिए किसी खास उपकरण की जरूरत नहीं होती है बल्कि नंगी आंखों से भी इसे देखा जा सकता है। मोबाइल या कैमरे से भी इस सुपरमून की फोटो खींची जा सकती है।

05 / 06
Share

दूरबीन से अधिक साफ दिखेगा

हालांकि, दूरबीन से देखने पर सुपरमून अधिक स्पष्ट दिख सकता है। ऐसी जगह से चांद को देखें जहां प्रदूषण कम हो। प्रदूषण रहित जगहों पर इस चांद को बेहतर तरीके से और साफ देखा जा सकेगा।

06 / 06
Share

अगला सुपर मून कब

साल 2024 में इसके बाद तीन और सुपरमून नजर आने वाला है. 17 सितंबर के दिन हार्वेस्ट मून नजर आएगा. 17 अक्टूबर को हटंर्स सुपरमून नजर आने वाला है. यह पृथ्वी के सबसे पास वाला सुपर मून होगा. इस साल का आखिरी सुपरमून 15 नवंबर की रात नजर आएगा।