भारत में कब और कहां दिखेगा ब्लू मून, इसे कैसे देख सकते हैं?
Blue Moon 2024: आज रक्षाबंधन के पावन पर्व के दिन एक अनोखी खगोलीय घटना भी हो रही है। नासा के अनुसार, आज रात दुर्लभ पूर्णिमा होगी जिसे सुपर ब्लू मून भी कहा जाता है, 19 अगस्त यानि आज यह आसमान में चमकेगा और अगले तीन दिनों तक दिखाई देगा। आइए जानते हैं भारत में कब और कैसे दिखाई देगा।
रक्षा बंधन के दिन खास संयोग
रक्षा बंधन, जिसे राखी पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है, पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। इस साल यह सुपर ब्लू मून के साथ पड़ रहा है, जो इसे भारतीयों के लिए और भी खास बना रहा है। खास बात है कि ब्लू मून बुधवार तक दिखाई देगा।
बुधवार की सुबह तक दिखेगा
अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA की रिपोर्ट के अनुसार, 19 अगस्त से अगले तीन दिनों तक यानी बुधवार की सुबह तक पूरा चांद दिखाई देगा। साल में चार सुपरमून दिखाई देते हैं। पहला सुपर मून आज (19 अगस्त) देखा जाएगा।
अजब संयोग
सुपरमून और ब्लू मून एक ही दिन पर होना एक ऐसा संयोग है जो कई-कई दशकों में एक बार देखने को मिलता है। सुपर मून और ब्लू मून जब साथ होते हैं तो उसे ‘स्टर्जन मून’ कहते हैं।
खास उपकरण की जरूरत नहीं
इस सुपरमून ब्लूमून को देखने के लिए किसी खास उपकरण की जरूरत नहीं होती है बल्कि नंगी आंखों से भी इसे देखा जा सकता है। मोबाइल या कैमरे से भी इस सुपरमून की फोटो खींची जा सकती है।
दूरबीन से अधिक साफ दिखेगा
हालांकि, दूरबीन से देखने पर सुपरमून अधिक स्पष्ट दिख सकता है। ऐसी जगह से चांद को देखें जहां प्रदूषण कम हो। प्रदूषण रहित जगहों पर इस चांद को बेहतर तरीके से और साफ देखा जा सकेगा।
अगला सुपर मून कब
साल 2024 में इसके बाद तीन और सुपरमून नजर आने वाला है. 17 सितंबर के दिन हार्वेस्ट मून नजर आएगा. 17 अक्टूबर को हटंर्स सुपरमून नजर आने वाला है. यह पृथ्वी के सबसे पास वाला सुपर मून होगा. इस साल का आखिरी सुपरमून 15 नवंबर की रात नजर आएगा।
घूम लो देश के ये 8 शहर, मिल जाएगा आपको असली भारत
Jan 21, 2025
शादी में ऐसे करेंगे फोटोग्राफी तो DSLR की नहीं रहेगी जरूरत, जान लें 5 सबसे कमाल टिप्स
पति सैफ को घर ले जाने अस्पताल पहुंची करीना कपूर, पांच दिन बाद जिगर के टुकड़े का स्वागत करेगा परिवार
अंबानी का एंटीलिया भी फीका, घूम आओ 20000 करोड़ वाला घर, सिर्फ 150 रुपए होगा खर्च
सैफ की सूरत देख लट्टू हो गईं थीं करीना कपूर, पहली मुलाकात में इस चीज पर था फोकस, आज भी कायम हैं पटौदियों का हनीमून फेज
UPSC के लिए छोड़ी सऊदी में प्रोफेसर की जॉब, बच्चों को संभालते हुए बुशरा ऐसे बनीं IPS
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited