एक ही छत के नीचे सारी सुविधाएं, कुछ ऐसी दिखेगी ग्रेटर नोएडा फिल्म सिटी
ग्रेटर नोएडा में बनने वाली फिल्म सिटी को लेकर मशहूर फिल्म निर्माता-निर्देशक बोनी कपूर ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा में जेवर एयरपोर्ट के पास वर्ल्ड क्लास फिल्म सिटी का निर्माण किया जा रहा है, जिसके लिए आज का दिन काफी ऐतिहासिक है। बोनी कपूर और भूटानी ग्रुप मिलकर फिल्म सिटी का निर्माण करेंगे।
एक हजार एकड़ में होगा निर्माण
ग्रेटर नोएडा में बनने वाली फिल्म सिटी का निर्माण 1000 एकड़ में किया जाएगा। फिल्म सिटी में कई स्टूडियो, सेट्स, बैकलॉग और फिल्म के प्रोडक्शन एवं पोस्ट प्रोडक्शन से जुड़ी कई प्रकार की सुविधाएं मौजूद होंगी। यहां एक साथ कई फिल्म और सीरियल की शूटिंग और प्रोडक्शन का काम होगा।
पांच जोन में बंटी होगी फिल्म सिटी
ये फिल्म सिटी पांच जोन में बंटी होंगी। इनमें इंटरेंस ऑफिस, शूटिंग एरिया एवं आवासीय क्षेत्र, थीम पार्क, आउटडोर लोकेशन, यूनिवर्सिटी एवं स्टूडियो और एयरपोर्ट शामिल किए जाएंगे। यहां प्रोडक्शन हाउस, स्टूडियो, आउटडोर लोकेशन, होटल, गांव, वर्कशाप, पर्यटन एवं मनोरंजन समेत कई सुविधाएं होंगी।
फिल्म सिटी में मिलेंगी कई सुविधाएं
ग्रेटर नोएडा फिल्म सिटी सिर्फ फिल्म प्रोडक्शन के लिए इस्तेमाल होगा, बल्कि ये जगह एक पर्यटन हब के रूप में विकसित होगा, जिसमें कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी। यहां पर गार्डन, लैंडस्केप, मनोरंजन पार्क, होटल, रेस्तरां और शॉपिंग साइट्स का भी निर्माण होना है।
एक बार में होगी कई फिल्मों की शूटिंग
यहां कई फिल्म स्टूडियो बनाए जाएंगे, ताकि एक बार में कई फिल्मों की शूटिंग हो सके। साथ ही इन स्टूडियोज को काम के हिसाब से छोटा या बड़ा किया जा सकेगा। सबसे बड़ी बात ये है कि यहां एक ही छत के नीचे प्री-प्रोडक्शन, प्रोडक्शन और पोस्ट प्रोडक्शन की सुविधाएं मिलेंगी।
फिल्म सिटी के अंदर बनेगा म्यूजियम
इसके साथ ही फिल्म सिटी में एक बड़ा सा म्यूजियम भी बनाया जाएगा, जहां पर भारतीय सिनेमा का इतिहास प्रदर्शित किया जाएगा। यहां आकर लोगों को भारतीय सिनेमा के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी। यह पर्यटकों को अपनी तरफ लुभाने में अहम भूमिका निभाएगा।
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
शाहीन अफरीदी ने वो कर दिखाया जो कोई भारतीय नहीं कर पाया
तारक मेहता शो की इस अभिनेत्री ने घटा लिया अपना 17 किलो वजन, बदल गया पूरा हुलिया, जानिए कैसे हुआ ये करिश्मा
ये सूखा पत्ता बदल देगा आपकी किस्मत, रंक से राजा बनाने की रखता है ताकत, नौकरी-व्यापार में पलट देगा पासा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited