अब वेंडिग मशीनों से निकल रहीं गोलियां, इस देश की दुकानों में लगाई गईं मशीनें; ब्रेड के साथ खरीदें बुलेट्स

Bullets Vending Machines: बाजार में एक नए तरह की वेंडिंग मशीनों ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। इस वेंडिंग मशीन में दूध, ब्रेड, जूस चिप्स इत्यादि नहीं, बल्कि गोलियां मौजूद हैं। हम मेडिकल स्टोर में मिलने वाली गोलियों यानी दवाओं की बात नहीं कर रहे हैं, यहां पर बात हो रही है गोलियां यानी बुलेट्स की। अब वेंडिंग मशीनों की मदद से आप जब चाहें तब गोलियां निकाल सकेंगे। वेंडिंग मशीन बिल्कुल एटीएम मशीन की तरह ही होती हैं।

वेंडिंग मशीनों से दूध की तरह निकालें गोलियां
01 / 05

वेंडिंग मशीनों से दूध की तरह निकालें गोलियां

अमेरिका में गोलीबारी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। इसके बावजूद किराने की दुकानों पर वेंडिंग मशीनें लगाई जा रही हैं। इन मशीनों को अमेरिकन राउंड्स नामक स्टार्टअप कंपनी ने डिजाइन किया है। इसके जरिए कंपनी ने गोलियों की खरीद प्रक्रिया को आसान बनाने का प्रयास किया है। अब 24 घंटे, सातों दिन ग्राहक वेडिंग मशीन से गोलियां निकाल सकेंगे।और पढ़ें

कहां शुरू हुई गोलियों वाली वेंडिंग मशीन
02 / 05

कहां शुरू हुई गोलियों वाली वेंडिंग मशीन

अमेरिका के अलबामा, ओक्लाहोमा और टेक्सास राज्य की किराना दुकानों में इन वेंडिंग मशीनों इंस्टॉल किया गया है। अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक, ग्राहक अमेरिकन राउंड्स की वेंडिंग मशीनों में अपना पहचान-पत्र स्कैन करके हथियारों के लिए गोलियां खरीद सकता है।

लाइनों से मिलेगा छुटकारा
03 / 05

लाइनों से मिलेगा छुटकारा

अमेरिकन राउंड्स के मुताबिक, 21 साल से ज्यादा उम्र वाले ग्राहक इस वेंडिंग मशीन के जरिए गोलियां खरीद सकते हैं। वेंडिंग मशीन इंस्टॉल होने से ग्राहकों को दुकानों पर घंटों और लंबी लाइनों में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी। किसी भी समय वह वेंडिंग मशीन से गोलियां खरीद सकते हैं।

ATM की तरह करें इस्तेमाल
04 / 05

ATM की तरह करें इस्तेमाल

गोलियां वाली इन वेंडिंग मशीनों का इस्तेमाल बिल्कुल ATM की तरह कर सकते हैं। जैसे एटीएम मशीनों में एटीएम कार्ड डालने पर पैसे निकलते हैं। ठीक उसी प्रकार वेंडिंग मशीनों में कार्ड स्कैनिंग और चेहरे की पहचान करने वाली टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। ऐसे में ग्राहक आसानी से गोलियां खरीद सकते हैं।

लोगों को सता रहा डर
05 / 05

लोगों को सता रहा डर

बकौल रिपोर्ट्स, वेंडिंग मशीनें इंस्टॉल होने से लोगों की चिंताएं बढ़ गई हैं। वकीलों का कहना है कि वेंडिंग मशीनों के जरिए गोलियां बेचने से गोलीबारी की घटनाओं में वृद्धि होगी। अमेरिका में स्वतंत्रता दिवस पर बंदूक हिंसा की वजह से कम से कम 33 लोगों की मौत हुई।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited