आग का तांडव अभी थमा नहीं, अमेरिका में आ गई नई आफत, न्यू ऑरलियंस में बर्फीले तूफान से भारी तबाही

Snowfall in New Orleanians : अमेरिका में आपदाओं का दौर थम नहीं रहा। कैलिफोर्निया की आग बुझ नहीं रही है। हजारों की संख्या में अभी भी लोगों को अपने घर छोड़ने के लिए कहा गया है तो न्यू ऑरलियंस में बर्फीले तूफान से भारी तबाही का मंजर सामने आया है। यहां दशकों के बाद भारी बर्फबारी हुई है। बोरबर्न की सड़कों पर बर्फ की मोटी चादर बिछ गई है।

कुछ जगहों पर 10 इंच तक बर्फ गिरी
01 / 05

कुछ जगहों पर 10 इंच तक बर्फ गिरी

राष्ट्रीय मौसम सेवा ने इसे दुर्लभ बर्फबारी कहा है। कुछ जगहों पर 10 इंच तक बर्फ गिरी है। ह्यूस्टन में भी बर्फबारी हुई है। टैक्सास और लुइसियाना के कई इलाकों में बर्फीले तूफान की चेतावनी जारी की गई है।

कम से कम 10 लोगों की मौत
02 / 05

कम से कम 10 लोगों की मौत

भारी बर्फबारी की वजह से कई जगहों पर हादसे हुए। इन हादसों में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई। मौसम विभाग ने कैलिफोर्निया में तेज हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया है। तेज हवाएं चलने पर यहां लगी आग और भड़कने की आशंका जताई गई है।

2000 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित
03 / 05

2000 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित

बारी बर्फबारी होने की वजह से कई राज्यों में बर्फ की मोटी चादर बिछ गई है। बर्फबारी की वजह से इन राज्यों में सड़क, रेल और हवाई यातायात बाधित हुआ है। यहां तक कि ह्यूस्टन और न्यू ऑरलियन्स के हवाई अड्डे पर उड़ान सेवा रोक दी गई। पूरे अमेरिका में 2000 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित हुईं।

144 साल का रिकॉर्ड टूटा
04 / 05

144 साल का रिकॉर्ड टूटा

मौसम विभाग के मुताबिक अलबामा में एक दिन में 5.4 इंच बर्फबारी दर्ज की गई। यहां इतनी भारी बर्फबारी हुई कि 144 साल का रिकॉर्ड टूट गया।

अभी भी खतरनाक स्थिति में कैलिफोर्निया की आग
05 / 05

अभी भी खतरनाक स्थिति में कैलिफोर्निया की आग

कैलिफोर्निया में लगी आग अभी भी खतरनाक स्थिति में है। बुधवार को हजारों लोगों को सुरक्षित जगहों पर जाने के लिए कहा गया। लॉस एंजेलिस के उत्तरी पहाड़ी इलाके में आग अभी भी नियंत्रण से बाहर है। इसे बुझाने की लगातार कोशिश हो रही है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited