बेबस अमेरिका धधक रही आग में क्यों छोड़ रहा गुलाबी पदार्थ; क्या भड़क रही ज्वाला होगी शांत

Los Angeles Wildfires: अमेरिका के लॉस एंजिल्स में लगी आग की चपेट में आने की वजह से हजारों घर जलकर तबाह हो चुके हैं और 24 लोगों की मौत हो चुकी है। हॉलीवुड क्षेत्र का भी बुरा हाल है। आलम कुछ ऐसा है कि फायर फाइटर्स भी असहाज महसूस कर रहे हैं। इस बीच, तेज हवा के चलने के पूर्वानुमान को लेकर फायर फाइटर्स सतर्क हैं। अगर ऐसा हुआ तो पहले से जल चुके घर और घाटियां एक बार फिर आग की चपेट में आ सकती हैं जिसकी वजह से नए इलाके भी आग की चपेट में आ सकते हैं। जिसकी वजह से जटिलताएं बढ़ सकती हैं। इस बीच अमेरिका से ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं जिसको लेकर खासा चर्चा हो रही है। दरअसल, विमान से गुलाबी रंग का पदार्थ छोड़ा जा रहा है तो चलिए समझते हैं कि आखिर ये पदार्थ है क्या और क्या यह धधक रही ज्वाला को शांत कर सकता है?

जान माल का भारी नुकसान
01 / 07

जान माल का भारी नुकसान

अमेरिका के कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग की वजह से जान माल का भारी नुकसान हुआ है। लॉस एंजिल्स की स्थिति किसी से छिपी नहीं है। हजारों घर जलकर तबाह हो चुके हैं।

गुलाबी पदार्थ का हो रहा छिड़काव
02 / 07

गुलाबी पदार्थ का हो रहा छिड़काव

आग पर काबू पाने के लिए गुलाबी रंग के पदार्थ का छिड़काव हो रहा है। इसको लेकर कई पर्यावरणविद ने अपनी चिंता भी जाहिर की है। एक अध्ययन के मुताबिक, फॉस-चेक में जहरीली धातुएं होती हैं जिसकी वजह से गंभीर बीमारियां पैदा हो सकती हैं।

क्या है गुलाबी पदार्थ
03 / 07

क्या है गुलाबी पदार्थ ?

गुलाबी रंग का पदार्थ और कुछ नहीं, बल्कि अग्निरोधी रसायनों का मिश्रण है जिसका इस्तेमाल आग पर काबू पाने के लिए किया जाता है। मौजूदा समय में इस्तेमाल होने वाला गुलाबी रंग का तरल पदार्थ 'फॉस-चेक' है।

क्या है फॉस-चेक
04 / 07

क्या है फॉस-चेक?

अग्निरोधी रसायन कई तरह के हो सकते हैं, लेकिन फॉस-चेक अमोनियम फॉस्फेट से बना हुआ एक घोल है, जो लंबे समय तक वाष्पित नहीं होता है। साथ ही गुलाबी रंग होने की वजह से दूर से दिखाई भी देता है।

फायर फाइटर्स को होती है आसानी
05 / 07

फायर फाइटर्स को होती है आसानी

फॉस-चेक के गुलाबी रंग होने की वजह से फायर फाइटर्स को इसका छिड़काव करने में आसानी होती है। धधकती आग के बीच इसका अलग सा रंग दिख जाता है और ऐसे में उन्हें यह चिह्नित करने में आसानी होती है कि उन्होंने कहां तक इसका छिड़काव किया है और कहा किया जाना अभी बाकी है।

कहां होता है छिड़काव
06 / 07

कहां होता है छिड़काव

गुलाबी रंग के इस पदार्थ का छिड़काव आग के रास्ते पर किया जाता है ताकि आग आगे न बढ़ सकें। यह पदार्थ ऑक्सीजन की सप्लाई को रोककर आग को फैलने से रोक देता है।

धधक रहे जंगल
07 / 07

धधक रहे जंगल

दुनिया में लगातार बढ़ते तापमान की वजह से एक-एक कर जंगल धधक रहे हैं और इनकी तीव्रता भी बढ़ती जा रही है। इसी वजह से गुलाबी रंग के इस पदार्थ का इस्तेमाल भी बढ़ा है। अमेरिका खुद को दुनिया का सबसे ताकतवर मुल्क बताता है, लेकिन वह इस आग के सामने खुद को असहाज महसूस कर रहा है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited