बेबस अमेरिका धधक रही आग में क्यों छोड़ रहा गुलाबी पदार्थ; क्या भड़क रही ज्वाला होगी शांत

Los Angeles Wildfires: अमेरिका के लॉस एंजिल्स में लगी आग की चपेट में आने की वजह से हजारों घर जलकर तबाह हो चुके हैं और 24 लोगों की मौत हो चुकी है। हॉलीवुड क्षेत्र का भी बुरा हाल है। आलम कुछ ऐसा है कि फायर फाइटर्स भी असहाज महसूस कर रहे हैं। इस बीच, तेज हवा के चलने के पूर्वानुमान को लेकर फायर फाइटर्स सतर्क हैं। अगर ऐसा हुआ तो पहले से जल चुके घर और घाटियां एक बार फिर आग की चपेट में आ सकती हैं जिसकी वजह से नए इलाके भी आग की चपेट में आ सकते हैं। जिसकी वजह से जटिलताएं बढ़ सकती हैं। इस बीच अमेरिका से ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं जिसको लेकर खासा चर्चा हो रही है। दरअसल, विमान से गुलाबी रंग का पदार्थ छोड़ा जा रहा है तो चलिए समझते हैं कि आखिर ये पदार्थ है क्या और क्या यह धधक रही ज्वाला को शांत कर सकता है?

01 / 07
Share

जान माल का भारी नुकसान

अमेरिका के कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग की वजह से जान माल का भारी नुकसान हुआ है। लॉस एंजिल्स की स्थिति किसी से छिपी नहीं है। हजारों घर जलकर तबाह हो चुके हैं।

02 / 07
Share

गुलाबी पदार्थ का हो रहा छिड़काव

आग पर काबू पाने के लिए गुलाबी रंग के पदार्थ का छिड़काव हो रहा है। इसको लेकर कई पर्यावरणविद ने अपनी चिंता भी जाहिर की है। एक अध्ययन के मुताबिक, फॉस-चेक में जहरीली धातुएं होती हैं जिसकी वजह से गंभीर बीमारियां पैदा हो सकती हैं।

03 / 07
Share

क्या है गुलाबी पदार्थ ?

गुलाबी रंग का पदार्थ और कुछ नहीं, बल्कि अग्निरोधी रसायनों का मिश्रण है जिसका इस्तेमाल आग पर काबू पाने के लिए किया जाता है। मौजूदा समय में इस्तेमाल होने वाला गुलाबी रंग का तरल पदार्थ 'फॉस-चेक' है।

04 / 07
Share

5

05 / 07
Share

6

06 / 07
Share

7

07 / 07
Share

1