Independence Day: अभेद्य होगी लाल किले की सुरक्षा, कैमरे, ऐप से लेकर स्नाइपर तक की तैनाती

Security at Red Fort : स्वतंत्रता दिवस में अब एक महीने से भी कम समय बचा है, इसलिए दिल्ली पुलिस ने स्नाइपर, उनके सहयोगी स्पॉटर्स और एफआर (चेहरे की पहचान करने वाले) सीसीटीवी कैमरे तैनात करने की तैयारी की है।

01 / 06
Share

ट्रंप पर हमले के बाद और पुख्ता की जा रही सुरक्षा​

पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि लाल किले पर होने वाले कार्यक्रम के दौरान लोगों के सत्यापन के लिए एक ऐप का भी इस्तेमाल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हमले ने इस स्वतंत्रता दिवस पर ‘निशानेबाज’ (स्नाइपर) की भूमिका को महत्वपूर्ण बना दिया है। सूत्रों ने बताया कि उन्होंने ड्रैगुनोव एसवीडी राइफलों के साथ निशानेबाजों की संख्या बढ़ाने की योजना बनाई है।

02 / 06
Share

राइफलों की सटीकता 800 मीटर से अधिक​

इन राइफलों को जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान विदेशी गणमान्य व्यक्तियों की सुरक्षा के लिए किराए पर लिया गया था। उन्होंने बताया कि राइफलों की व्यावहारिक सटीकता 800 मीटर से अधिक है।

03 / 06
Share

अचूक निशाना लगाने वाले स्नाइपर होंगे तैनात​

जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान रूस निर्मित इन राइफलों को चलाने का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले निशानेबाजों को लाल किले पर तैनात किया जाएगा। एक अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान उन्हें रणनीतिक स्थानों पर तैनात किया जाएगा।

04 / 06
Share

सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से निगरानी​

लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह की व्यवस्था की योजना में ‘स्पॉटर्स’ (निशानेबाजों के सहयोगी), चेहरे की पहचान करने वाली प्रणाली (एफआरएस), सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन का उपयोग पहले से ही शामिल है।

05 / 06
Share

बढ़ाए जाएंगे एफआरएस युक्त कैमरे​

अधिकारी ने बताया कि एफआरएस युक्त कैमरे दिल्ली में चार-पांच वर्षों से इस्तेमाल किए जा रहे हैं और इस वर्ष इनकी संख्या बढ़ाकर 1,000 से अधिक कर दी जाएगी।

06 / 06
Share

नया सुरक्षा उपाय भी शामिल​

पुलिस ने बताया कि इस वर्ष ऐप के रूप में एक नया सुरक्षा उपाय भी शामिल किया गया है, जो आयोजन स्थल के आसपास के निवासियों सहित लोगों के सत्यापन के लिए उपयोग किया जाएगा।