Chenab में बन रहा दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज, देखें हैरतअंगेज PHOTOS
Chenab Railway bridge: भारतीय रेलवे का लोहा पूरी दुनिया मानती है। चाहे बात रेलवे के दूसरे सबसे बड़े नेटवर्क की हो या देशी हाई स्पीड ट्रेन चलाने की, रेलवे ने हर कदम पर कामयाबी की नई इबारत लिखी है। ऐसे ही एक उपलब्धि के तहत रेलवे दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज जम्मू-कश्मीर के चेनाब में बना रही है। इसके कुछ ही महीनों में पूरा होने की उम्मीद है। आइए जानते हैं इसकी कुछ खूबियां।
दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज
चेनाब ब्रिज दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज है और पेरिस के एफिल टावर से 35 मीटर ऊंचा है।
नदी के तल से 1,178 फीट ऊपर
चेनाब ब्रिज नदी के तल से 1,178 फीट ऊपर है, जो इसे दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज बनाता है। चेनाब ब्रिज का निर्माण 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' की महत्वाकांक्षी परियोजना के एक हिस्से के रूप में किया गया है, जो कश्मीर को देश के अन्य राज्यों से जोड़ेगा।
सशस्त्र बलों के लिए भी उपयोगी
यह रेलवे लाइन इस भौगोलिक रूप से महत्वपूर्ण क्षेत्र में तैनात सशस्त्र बलों के लिए भी उपयोगी साबित होगी और पर्यटन को बढ़ावा देने में भी मदद करेगी।
सबसे बड़ी सिविल-इंजीनियरिंग चुनौती
लगभग 14,00 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा यह पुल हाल के इतिहास में भारत में किसी भी रेलवे परियोजना के सामने आने वाली सबसे बड़ी सिविल-इंजीनियरिंग चुनौती है।
USBRLलिंक
उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (USBRL), जिसे कश्मीर लिंक भी कहा जाता है, पूरा करने में पुल एक प्रमुख मील का पत्थर साबित होगा।
उधमपुर से कटरा तक 25 किमी
अभी कश्मीर का रेलवे लिंक मूल रूप से उधमपुर से कटरा तक 25 किमी और घाटी में बनिहाल से काजीगुंड तक 18 किमी और उसके बाद 118 किमी काजीगुंड-बारामूला खंड है।
कन्याकुमारी तक बिना रुके पहुंच सकेंगे
जब 111 किलोमीटर ट्रैक पूरा हो जाएगा तो श्रीनगर जाने वाली ट्रेन से कन्याकुमारी तक बिना रुके पहुंचा जा सकेगा।
इस साल के अंत तक चालू होगा
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में चेनाब नदी पर दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल इस साल के अंत तक चालू हो जाएगा।
वंदे भारत एक्सप्रेस भी चलेगी
अश्विनी वैष्णव ने यह भी कहा कि ट्रैक पूरा हो जाने के बाद इस पर वंदे भारत एक्सप्रेस भी चलाई जाएगी। बडगाम में वंदे भारत ट्रेनों का मेंटीनेंस केंद्र बनेगा।
100 किमी की स्पीड से ट्रेन चलेगी
इस ब्रिज पर 100 किमी की स्पीड से ट्रेन चल सकेगी और इसका जीवनकाल 120 साल तक होगा। इसे पूरी तरह भूकंप रोधी भी बनाया गया है।
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
शाहीन अफरीदी ने वो कर दिखाया जो कोई भारतीय नहीं कर पाया
तारक मेहता शो की इस अभिनेत्री ने घटा लिया अपना 17 किलो वजन, बदल गया पूरा हुलिया, जानिए कैसे हुआ ये करिश्मा
ये सूखा पत्ता बदल देगा आपकी किस्मत, रंक से राजा बनाने की रखता है ताकत, नौकरी-व्यापार में पलट देगा पासा
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
अतुल सुभाष का नाम ले-लेकर रोती रहीं उनकी मां, मीडिया के सामने मूर्छित हुईं, कहा-मेरे बेटे को प्रताड़ित किया गया, Video
प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज होगी सुनवाई
Patna Book Fair: 'पटना पुस्तक मेला' में कार्यक्रमों की भरमार, साहित्य प्रेमियों का लगा जमावड़ा
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited