New India की विकास वाली तस्वीर, भव्य है चेन्नई एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग, दिखती है तमिल संस्कृति की झलक
Chennai Airport New Terminal Building: पीएम मोदी शनिवार को दक्षिए भारत के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वो तमिलनाडु, तेलंगाना और कर्नाटक का दौरा करेंगे। पीएम मोदी इस दौरे के दौरान हजारों करोड़ की परियोजनाओं को देश को समर्पित करेंगे। तमिलनाडु में पीएम मोदी चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Chennai International Airport) पर बनाए गए नए एकीकृत टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे। इसके खुल जाने से तमिलनाडु को काफी फायदा होगा। इस बिल्डिंग में तमिल संस्कृति की झलक दिखाई गई है।
1260 करोड़ रुपये खर्च
पीएम मोदी हमेशा से एक नए भारत के निर्माण की बात कहते रहे हैं। चेन्नई एयरपोर्ट की यह बिल्डिंग इसी का एक बड़ा उदाहरण हैं। इस टर्मिनल बिल्डिंग के निर्माण में भारतीय संस्कृति के साथ विकास की एक नई तस्वीर दिख रही है। इसके निर्माण में सरकार ने 1260 करोड़ रुपये का खर्च किया है।
अर्थव्यवस्था को मिलेगी रफ्तार
चेन्नई हवाई अड्डे का यह नया एकीकृत टर्मिनल टी-2 (फेज-1) का निर्माण 2,20,972 वर्गमीटर में किया गया है। इसके बन जाने से चेन्नई एयरपोर्ट की पैसेंजर क्षमता 23 मिलियन प्रतिवर्ष से बढ़कर 30 मिलियन प्रतिवर्ष पहुंच जाएगी। यात्रियों की संख्या बढ़ेगी तो सीधे- सीधे तमिलनाडु और वहां के लोगों की आमदनी भी बढ़ेगी।
तमिल संस्कृति की झलक
चेन्नई हवाई अड्डे के इस टर्मिनल बिल्डिंग में तमिल संस्कृति की आकर्षक झलक देखने को मिलेगी। यहां जो नक्काशी की गई है, उसमें तमिल लोगों की संस्कृति को दिखाया गया है। जिसमें तमिलनाडु की प्रसिद्ध कोलम, वहां की साड़ी, तमिल संस्कृति के मंदिर और अन्य चीजें शामिल हैं।
गोल्डन टर्मिनल
चेन्नई एयरपोर्ट का यह टर्मिनल एक गोल्डन टर्मिनल जैसा है। स्टेनलेस स्टील, शैम्पेन स्ट्रिप्स के साथ तैयार किया गया यह टर्मिनल अपने आप में अद्भुत है। इसकी सुंदरता देखते ही बनती है।
प्रकृति का महत्व
इस टर्मिनल को बनाने में प्रकृति को भी काफी महत्व दिया गया है। इसकी डिजाइन इस तरह से किया गया है ताकि नेचुरल लाइट और हवा सीधे अंदर आ सके। यहां लगी स्काईलाइट नए टर्मिनल की एक और खासियत है। इस इमारत के अंदर की जगह को रोशन करने के लिए प्राकृतिक प्रकाश का उपयोग करता है। जिससे बिजली की खपत कम होगी।
TRP Week 49 Report: अपनी ही अकड़ में जमीन की धूल बनी 'अनुपमा', 'उड़ने की आशा' और YRKKH ने काटा गदर
दिल्ली मेट्रो बनाएगी एक ऐसी लाइन, जिस पर हर स्टेशन होगा VIP
जंक फूड खाने के बाद खुद को कैसी सजा देते थे सिद्धार्थ शुक्ला, बॉडी बनाने के लिए ऐसा था डाइट प्लान
36 लाख की नौकरी छोड़ चुनी UPSC की राह, तीन बार फेल होकर चौथी बार में बने IPS
बॉलीवुड पर छाया कश्मीर की वादियों का ये चलन, पर्दे की सीता से लेकर खुशी कपूर तक ने सेट किया ट्रेंड
इस विभाग में अप्रेंटिस के पदों पर नौकरी का गोल्डन चांस, बिना परीक्षा के डायरेक्ट भर्ती
Haryana में शादी के जश्न में मातम, हर्ष फायरिंग में गई बच्ची की जान, मामला दर्ज
नई Kia Carnival पर मिलने लगी लंबी वेटिंग, 64 लाख रुपये है लिमोजिन की कीमत
Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 Semi Finals Match Live Streaming: आईपीएल 2025 से पहले भिड़ेंगे हार्दिक और सूर्या, कब और कहां देखें मुकाबला
Toxic: यश-कियारा कर रहे थे टॉक्सिक की शूटिंग, सेट से लीक हो गईं एक्सक्लूसिव पिक्स
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited