भारत की सबसे साफ नदी, ये इतनी साफ है कि शीशे की तरह दिखता है पानी

Cleanest River of India: आए दिन हम गंगा और यमुना की सफाई पर करोड़ों खर्च की खबरें देखते हैं। इसके बाद भी ये नदियां गंदी ही हैं। यमुना का पानी तो नाले की तरह गंदा हो चुका है। देश की ज्यादातर नदियां प्रदूषित हो चुकी हैं। लेकिन इन सबके बीच देश में एक ऐसी नदी है जो इतनी साफ है कि पानी और शीशे में अंतर करना भूल जाएंगे।

01 / 05
Share

कौन है भारत की सबसे साफ नदी

शिलांग से लगभग 100 किमी दूर स्थित मेघालय राज्य में एक नदी है, नाम है- उमंगोट नदी। इसी नदी को भारत की सबसे साफ नदी कहा जाता है। एशिया में भी यह नदी स्वच्छता के मामले में नंबर 1 है।

02 / 05
Share

दुनिया की साफ नदियों में से एक

भारत में स्थित यह नदी दुनिया की सबसे स्वच्छ नदियों में से एक है। इसका पानी इतना साफ है कि इसकी सतह शीशे जैसी दिखती है। नदी का सतह ऊपर से साफ-साफ दिखता है।

03 / 05
Share

क्रिस्टल क्लियर पानी

इसका पानी इतना क्रिस्टल क्लियर है कि आप पानी के नीचे नदी की सतह पर मौजूद कंकड़-पत्थर साफ देख सकते हैं। यहां की नावों को देखने पर ऐसा लगता है जैसे वे हवा में तैर रही हों।

04 / 05
Share

स्थानीय लोगों का योगदान

यहां के स्थानीय लोग इस बात के लिए प्रयासरत रहते हैं कि नदीं में किसी भी तरह की गंदगी डाली ना जाए। यहां के लोग काफी शिक्षित हैं और इस नदी को प्रदूषण से बचाए रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

05 / 05
Share

एक और नाम

इस नदी का नाम तो उमंगोट है, लेकिन स्थानीय लोगों के बीच यह डौकी नदी के नाम से प्रसिद्ध है। इस नदी को स्थानीय लोग ही साफ करते हैं। यहां गंदगी फैलाने पर 5 हजार रुपये तक जुर्माना भी लगाया जाता है।