दिल्ली पहुंचकर CM योगी ने दिग्गज नेताओं से की मुलाकात, महाकुंभ के लिए किया आमंत्रित
CM Yogi in Delhi: दिल्ली पहुंचकर सीएम योगी ने विशिष्ट अतिथियों को महाकुंभ के लिए आमंत्रित किया। सीएम योगी ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री और रक्षा मंत्री को महाकुंभ के लिए प्रयागराज आने का निमंत्रण दिया। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और मिजोरम के राज्यपाल जनरल वीके सिंह को भी सीएम योगी ने निमंत्रण दिया। सभी विशिष्टजनों को सीएम योगी ने महाकुंभ के लोगो वाला प्रतीक चिन्ह, कलश, साहित्य और नववर्ष का कैलेंडर भेंट किया।
दिल्ली में दिग्गजों से मिले सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को नई दिल्ली में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मिजोरम के राज्यपाल जनरल वीके सिंह से मुलाकात की और प्रयागराज में होने जा रहे महाकुंभ 2025 के लिए उन्हें आमंत्रित किया। सीएम योगी ने समस्त महानुभावों को निमंत्रण पत्र के साथ ही महाकुंभ 2025 के लोगो वाला प्रतीक चिन्ह, कलश, महाकुंभ से जुड़ा साहित्य और नव वर्ष का टेबल कैलेंडर व डायरी भेंट की।और पढ़ें
वीके सिंह से सीएम योगी ने की मुलाकात
इन सभी विशिष्टजनों को 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक आयोजित होने जा रहे महाकुंभ के लिए आमंत्रित करने के लिए मुख्यमंत्री योगी स्वयं शनिवार को दिल्ली में थे। उन्होंने सबसे पहले मिजोरम के राज्यपाल जनरल (रिटायर्ड) वीके सिंह से यूपी सदन में शिष्टाचार भेंट कर उन्हें आमंत्रित किया। सोशल मीडिया पर सीएम योगी ने लिखा कि मिजोरम के नवनियुक्त माननीय राज्यपाल जनरल (डॉ.) विजय कुमार सिंह जी (से.नि.) से आज नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की।और पढ़ें
रामनाथ कोविंद को महाकुंभ का दिया निमंत्रण
इसके बाद उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी उनके सरकारी आवास पर भेंट कर उन्हें महाकुंभ 2025 में आने का निमंत्रण दिया। कोविंद के साथ कई तस्वीरें साझा करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिखा कि आज नई दिल्ली में पूर्व राष्ट्रपति माननीय रामनाथ कोविंद जी से शिष्टाचार भेंट की।और पढ़ें
अमित शाह के आवास पर पहुंचे सीएम योगी
इसके बाद सीएम योगी गृहमंत्री अमित शाह के सरकारी आवास पर पहुंचे। उन्होंने तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि 'आज नई दिल्ली में माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह जी से शिष्टाचार भेंट की। अपना बहुमूल्य समय प्रदान करने हेतु आपका हार्दिक आभार!'
जेपी नड्डा से सीएम योगी की शिष्टाचार भेंट
योगी ने नई दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा जी से शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने अपना अमूल्य समय प्रदान करने के लिए जेपी नड्डा का आभार जताया। शिष्टाचार भेंट के साथ ही सीएम योगी ने सभी विशिष्टजनों को महाकुंभ से संबंधित उपहार भी भेंट किए। इनमें महाकुंभ के लोगो वाला प्रतीक चिन्ह, महाकुंभ की पहचान का प्रतीक कलश, महाकुंभ संबंधी साहित्य समेत नव वर्ष का टेबल कैलेंडर और डायरी भेंट की। और पढ़ें
राजनाथ सिंह से मिलने पहुंचे योगी
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिलने सीएम योगी उनके सरकारी आवास पर पहुंचे। सीएम योगी ने अपने एक्स हैंडल पर सभी विशिष्टजनों से भेंट की तस्वीर पोस्ट करते हुए अपना अमूल्य समय प्रदान करने के लिए उनका आभार भी जताया। उल्लेखनीय है कि महाकुंभ के शुभारंभ को अब महज 15 दिन का ही समय रह गया है। सीएम योगी की मंशा के अनुरूप योगी सरकार के मंत्रीगण विभिन्न राज्यों में जाकर वहां के विशिष्ट और आमजनों को महाकुंभ के लिए आमंत्रित कर रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को सीएम योगी भी दिल्ली में विशिष्ट लोगों को आमंत्रित करने पहुंचे।और पढ़ें
गुनगुन पानी में आंवले के रस के साथ 1 चम्मच मिलाकर पिएं इस बूटी का रस, करता है इम्यूनिटी बूस्टर का काम
733 दिन बाद टेस्ट क्रिकेट में चमका बाबर आजम का बल्ला
सर्जरी करवाकर मुरझाए फूल से कमसिन कली बनी Disha Patani, पहले देख लेते तो उड़ जाती रातों की नींद
महिलाओं के लिए कितना खतरनाक है इंटरनेट? इसे सुरक्षित बनाने तरीके जान लीजिए
IPL 2025 में गुजरात टाइटंस के मैच विनर खिलाड़ियों की लिस्ट
दिग्गज ने की भविष्यवाणी- आखिरी बार नंबर 7 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं नीतीश कुमार रेड्डी
नोएडा पुलिस की बदमाश के साथ मुठभेड़, बदमाश घायल; तमंगा-कारतूस सहित कई चीजें बरामद
SA vs PAK 1st test: रोमांचक मोड़ पर सेंचुरियन टेस्ट, जीत के लिए पाकिस्तान चाहिए 7 विकेट तो दक्षिण अफ्रीका 121 रन की दरकार
नीतीश कुमार रेड्डी ने एक पारी से अपने पिता के आंसुओं का सारा कर्ज अदा कर दिया
Uttar Pradesh: हमीरपुर में पेट्रोल पंप के सामने दो ट्रकों की जोरदार भिड़ंत; धूं-धूं कर जलने लगे ट्रक
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited