दिल्ली पहुंचकर CM योगी ने दिग्गज नेताओं से की मुलाकात, महाकुंभ के लिए किया आमंत्रित
CM Yogi in Delhi: दिल्ली पहुंचकर सीएम योगी ने विशिष्ट अतिथियों को महाकुंभ के लिए आमंत्रित किया। सीएम योगी ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री और रक्षा मंत्री को महाकुंभ के लिए प्रयागराज आने का निमंत्रण दिया। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और मिजोरम के राज्यपाल जनरल वीके सिंह को भी सीएम योगी ने निमंत्रण दिया। सभी विशिष्टजनों को सीएम योगी ने महाकुंभ के लोगो वाला प्रतीक चिन्ह, कलश, साहित्य और नववर्ष का कैलेंडर भेंट किया।
दिल्ली में दिग्गजों से मिले सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को नई दिल्ली में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मिजोरम के राज्यपाल जनरल वीके सिंह से मुलाकात की और प्रयागराज में होने जा रहे महाकुंभ 2025 के लिए उन्हें आमंत्रित किया। सीएम योगी ने समस्त महानुभावों को निमंत्रण पत्र के साथ ही महाकुंभ 2025 के लोगो वाला प्रतीक चिन्ह, कलश, महाकुंभ से जुड़ा साहित्य और नव वर्ष का टेबल कैलेंडर व डायरी भेंट की।और पढ़ें
वीके सिंह से सीएम योगी ने की मुलाकात
इन सभी विशिष्टजनों को 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक आयोजित होने जा रहे महाकुंभ के लिए आमंत्रित करने के लिए मुख्यमंत्री योगी स्वयं शनिवार को दिल्ली में थे। उन्होंने सबसे पहले मिजोरम के राज्यपाल जनरल (रिटायर्ड) वीके सिंह से यूपी सदन में शिष्टाचार भेंट कर उन्हें आमंत्रित किया। सोशल मीडिया पर सीएम योगी ने लिखा कि मिजोरम के नवनियुक्त माननीय राज्यपाल जनरल (डॉ.) विजय कुमार सिंह जी (से.नि.) से आज नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की।और पढ़ें
रामनाथ कोविंद को महाकुंभ का दिया निमंत्रण
इसके बाद उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी उनके सरकारी आवास पर भेंट कर उन्हें महाकुंभ 2025 में आने का निमंत्रण दिया। कोविंद के साथ कई तस्वीरें साझा करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिखा कि आज नई दिल्ली में पूर्व राष्ट्रपति माननीय रामनाथ कोविंद जी से शिष्टाचार भेंट की।और पढ़ें
अमित शाह के आवास पर पहुंचे सीएम योगी
इसके बाद सीएम योगी गृहमंत्री अमित शाह के सरकारी आवास पर पहुंचे। उन्होंने तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि 'आज नई दिल्ली में माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह जी से शिष्टाचार भेंट की। अपना बहुमूल्य समय प्रदान करने हेतु आपका हार्दिक आभार!'और पढ़ें
जेपी नड्डा से सीएम योगी की शिष्टाचार भेंट
योगी ने नई दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा जी से शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने अपना अमूल्य समय प्रदान करने के लिए जेपी नड्डा का आभार जताया। शिष्टाचार भेंट के साथ ही सीएम योगी ने सभी विशिष्टजनों को महाकुंभ से संबंधित उपहार भी भेंट किए। इनमें महाकुंभ के लोगो वाला प्रतीक चिन्ह, महाकुंभ की पहचान का प्रतीक कलश, महाकुंभ संबंधी साहित्य समेत नव वर्ष का टेबल कैलेंडर और डायरी भेंट की। और पढ़ें
राजनाथ सिंह से मिलने पहुंचे योगी
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिलने सीएम योगी उनके सरकारी आवास पर पहुंचे। सीएम योगी ने अपने एक्स हैंडल पर सभी विशिष्टजनों से भेंट की तस्वीर पोस्ट करते हुए अपना अमूल्य समय प्रदान करने के लिए उनका आभार भी जताया। उल्लेखनीय है कि महाकुंभ के शुभारंभ को अब महज 15 दिन का ही समय रह गया है। सीएम योगी की मंशा के अनुरूप योगी सरकार के मंत्रीगण विभिन्न राज्यों में जाकर वहां के विशिष्ट और आमजनों को महाकुंभ के लिए आमंत्रित कर रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को सीएम योगी भी दिल्ली में विशिष्ट लोगों को आमंत्रित करने पहुंचे।और पढ़ें
जनवरी के महीने में जन्म लेने वाले लोग कैसे होते हैं?
छात्रों को टॉपर बना देंगी ये 5 आदतें, बोर्ड एग्जाम में आएंगे 100% मार्क्स
भारत के पांच जबरदस्त देसी जुगाड़, जिन्हें देखकर अंग्रेज भी चौंक जाएंगे
Top 5 New Year 2025 Rangoli, Kolam Design Photo: नववर्ष 2025 पर आंगन में बनाएं शानदार रंगोली, देखें टॉप 5 लेटेस्ट न्य़ू ईयर रंगोली, Kolam Design HD Photo
Happy New Year 2025 Wishes Whatsapp Status: अपनों को ऐसे कहें हैप्पी न्यू ईयर 2025, यहां से डाउनलोड करें लेटेस्ट HD स्टेटस
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited