चांद जमीन पर...अब धरती पर होगा चंदा मामा का दीदार, नजारा देखकर रह जाएंगे दंग
दुबई शहर की खूबसूरती पूरे दुनिया में विख्यात है। ऐसे में दुबई की धरती पर चांद को उतारने की तैयारी पूरी कर ली गई है। मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, दुबई के एक रिसॉर्ट में चांद की रेप्लिका को स्थापित करने पर 4 अरब रुपये से अधिक का खर्च हो सकता है, इसकी प्लानिंग की जा चुकी है। ऐसे में ये शहर के बीचों-बीच 100 फीट की ऊंचाई पर टिकाया जाएगा।

दुबई की धरती पर उतरेगा चांद
अब दुबई की धरती पर चांद उतरने वाला है। इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। ऐसे में अब तक चांद को आप लोग आसमान में देखा करते थे लेकिन अब आप इसे धरती पर भी देख सकेंगे।

रिसॉर्ट में उतरेगा ये चांद
मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, दुबई के एक रिसॉर्ट में चांद की रेप्लिका स्थापित करने पर विचार किया जा रहा है। इसके लिए फूल प्रूफ प्लानिंग भी की जा चुकी है। इसके लिए लगभग 4 बिलियन पाउंड यानी करीब 4 अरब रुपयों से भी अधिक का खर्चा आने वाला है।

जमीन से 100 फीट की ऊंचाई पर टिकेगा ये चांद
दुबई शहर में ये 30 मीटर (100 फीट) ऊंची बिल्डिंग पर टिकाया जाएगा। ऐसे में लोगों को जमीन पर ही चांद देखने का एक अनोखा अनुभव मिलेगा, जो काफी एडवेंचरस होने वाला है।

प्रोजेक्ट का नाम 'MOON'
इस प्रोजेक्ट का नाम 'MOON'रखा गया है, जिसे कनाडा के कारोबारी माइकल हेंडरसन (Michael Henderson) ने तैयार किया है। ऐसे में जब यह बनकर तैयार होगा तो मानिए दुबई की शाम चांद के साथ ही बीतेगी।

कैसा रहेगा ये अनोखा प्रोजेक्ट?
इस प्रोजेक्ट का रियल अनुभव दिलाने के लिए यहां पास में ही एक चांद कॉलोनी भी डेवलप की जाएगी, जिसमें 4000 कमरे होंगे। इसके अलावा 10000 लोगों की कैपसिटी वाला एक नाइटक्लब और वेलनेस सेंटर भी बनाया जाएगा। ऐसे में वे चांद पर टहलने वाला अनुभव भी ले सकेंगे। बता दें, इस प्रोजेक्ट को मून वर्ल्ड रिसॉर्ट आईएनसी. (Moon World Resorts Inc.) की ओर से फंडिंग की जा रही है।

शनि ग्रह का बढ़ा कद, जुपिटर छूटा काफी पीछे; मिल गए और 128 नए चंद्रमा

विराट ने बताया कब लेंगे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास

दुनिया की इकलौती ऐसी नदी जिसका पानी रहता है गर्म, जानें कहां बहती है ये

Santa Banta Jokes: संता ने जब एक लड़की से चाय के लिए पूछा... जवाब सुन पेट पकड़कर हंसने पर मजबूर हो जाएंगे आप, यहां पढ़ें संता-बंता के मजेदार चुटकुले

बचपन में ऋतिक रोशन का जुड़वा भाई लगता था ये सुपरस्टार, अब फिल्मी दुनिया को अलविदा बोल विदेश में गुजार रहा समय

Bihar Elections: पवन सिंह की पत्नी इस सीट से लड़ेंगी चुनाव; बोलीं- 'रिश्ते में निकालना पड़ता है समय'

WPL Champion 2025: आखिरी ओवर के रोमांच में दिल्ली को हराकर मुंबई ने जीता WPL 2025 का खिताब

जुमे की नमाज के दौरान मदरसे में बम विस्फोट, गूंज उठा पाकिस्तान का खैबर पख्तूनख्वा; मौलवी की हुई मौत

इलेक्ट्रॉनिक्स बनने जा रहा है दुनिया का सबसे बड़ा मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर: MEITY सचिव

Hockey Award 2024: सविता और हरमनप्रीत को हॉकी इंडिया वर्ष 2024 के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited