Views-Likes और Followers के लिए हदें पार! कोई मेट्रो में बना 'तौलिया मैन' तो किसी ने यूं किया 'एक्सपोज'

सोशल मीडिया की चमक-दमक वाली वर्चुअल दुनिया में इन दिनों कुछ कंटेंट क्रिएटर्स के बीच खुद को आगे, ऊपर और एडवांस दिखाने की होड़ सी मची है। ऐसा इसलिए, क्योंकि वे पॉपुलैरिटी के लिए कैमरे के सामने वे काम कर रहे हैं, जो शायद ही कोई आम इंसान अपनी असल जिंदगी में कर सके। देखिए, कुछ ऐसे ही "नमूनों" से जुड़े मामले:

मेट्रो में पहुंचा जब यह तौलिया मैन
01 / 06

मेट्रो में पहुंचा जब यह 'तौलिया मैन'

दिल्ली मेट्रो में बनियान और तौलिया में जब मोहित गौर नाम का यह लड़का पहुंचा तो लोग अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर सके और मुंह फाड़ कर हंसने लगे।

मैं हूं मिस्टर लाल मिर्ची
02 / 06

मैं हूं मिस्टर लाल मिर्ची!

इंस्टाग्राम पर टिक टॉक तरुण नाम का हैंडल चलाने वाला यह लड़का अजब-गजब कॉस्ट्यूम में अपने फोटो और वीडियो शेयर करता है। यही वजह है कि कई सारे सोशल मीडिया यूजर्स और फॉलोअर्स इसकी तुलना उर्फी जावेद से कराने लगे।

चलती कार स्टंट और साथ में रिकॉर्डिंग
03 / 06

चलती कार, स्टंट और साथ में रिकॉर्डिंग

दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में इन लड़कों ने चलती कार में सवार होकर यूं स्टंट्स किए और इस दौरान इनका किसी ने वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। मामला पुलिस के संज्ञान में आने के बाद इन पर एक्शन हुआ और 28 हजार रुपए का चालान काटा गया।

छत की रेलिंग के पास कलाकारी पड़ी भारी लड़के की मौत
04 / 06

छत की रेलिंग के पास कलाकारी पड़ी भारी! लड़के की मौत

यह पूरा माजरा छत्तीसगढ़ के बिलासपुर का है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वहां पर छत की रेलिंग के पास यूं कलाकारी के दौरान एक छात्र की नीचे गिरकर मौत हो गई। बताया गया कि मृतक उस समय वहां रील बना रहा था।

फोटोशूट के लिए पेड़-पौधों में लगा दी आग
05 / 06

फोटोशूट के लिए पेड़-पौधों में लगा दी आग!

पाकिस्तान की इस मॉडल का वीडियो कुछ समय पहले खूब वायरल हुआ था, जिसमें गाउन में एक लड़की पोज दे रहे थी और उसके पीछे पेड़-पौधे जलते हुए नजर आ रहे थे। आरोप था कि फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए टिक टॉक कंटेंट क्रिएटर्स ने जंगल में आग लगा दी थी।

जब बिकिनी पहनकर मेट्रो में पहुंच गई यह लड़की
06 / 06

...जब बिकिनी पहनकर मेट्रो में पहुंच गई यह लड़की

दिल्ली मेट्रो में यह लड़की जब इस कदर बिकिनी पहन कर पहुंची तो उसका वीडियो सामने आया था और सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, जिस पर लोगों ने इन्हें खूब ट्रोल किया था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited