सबसे ज्यादा सीरियल किलर वाले देश, खौफनाक वारदातों को दिए अंजाम

Serial Killers : सीरियल किलर का नाम सामने आते ही एक डर का माहौल पैदा हो जाता है लेकिन ये अपराधी देश में सबसे ज्यादा मिल हैं, इसकी जानकारी शायद आपको नहीं होगी। सीरियल किलर के मामले में अमेरिका नंबर एक पर है। वर्ल्डएटलस डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया भर में आज तक सीरियल किलर के 5,454 मामले सामने आए हैं और इनमें से 66.2 प्रतिशत मामले अमेरिका के हैं।

अमेरिका में सबसे ज्यादा सीरियल किलर
01 / 05

अमेरिका में सबसे ज्यादा सीरियल किलर

अमेरिका के बाद सीरियल किलर की सबसे ज्यादा संख्या रूस, ब्रिटेन, जापान, दक्षिण कोरिया, दक्षिण अफ्रीका और भारत की है।

अमेरिका में 3615 सीरियल किलर
02 / 05

अमेरिका में 3,615 सीरियल किलर

यही नहीं 95 ऐसे देश हैं जिन्होंने अपने यहां कम से कम एक सीरियल किलर होने की बात मानी है। सबसे ज्यादा सीरियल किलर 3,615 अमेरिका में मिले हैं।

रूस ब्रिटेन में सीरियल किलर
03 / 05

रूस, ब्रिटेन में सीरियल किलर

रूस में 9196, ब्रिटेन में 190, जापान में 137 और दक्षिण अफ्रीका में सीरियल किलिंग के 123 मामले मिले हैं।

भारत में 121 सीरियल किलर
04 / 05

भारत में 121 सीरियल किलर

भारत में 121, कनाडा में 119, इटली में 97, जर्मनी में 88 और ऑस्ट्रेलिया में 83 सीरियल किलर सामने आए।

उजागर हो जाते हैं मामले
05 / 05

उजागर हो जाते हैं मामले

एक्सपर्ट्स का मानना है कि अमेरिका में सीरियल किलर के मामले कड़े कानूनों और बड़े पैमाने पर मीडिया कवरेज की वजह से छिप नहीं पाते हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

Follow Us :

fb-icontwitter-dark-icon-newinsta-icon

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited