इन देशों में दूरबीन लगाकर भी ट्रेन के दर्शन नहीं होंगे, यहां कभी पटरी बिछी ही नहीं

Countries Without a Railway Network: रेल यानी ट्रेनें यातायात का सबसे सुगम और सस्ते साधन हैं। भारत ही नहीं दुनियाभर में लाखों किलोमीटर तक बिछाई गई रेलवे लाइनें इसका प्रमाण हैं। बात दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्कों की होती है तो उसमें रूस, चीन, भारत और अमेरिका जैसे देश बहुत आगे हैं। लेकिन इसी बीच कुछ देश ऐसे भी हैं, जिनमें आज तक रेलवे लाइन नहीं बिछी है। इन देशों में लोगों ने आजतक रेल का सफर नहीं किया है। चलिए जानते हैं कौन से देश हैं, जिनके पास रेल नेटवर्क नहीं है -

01 / 06
Share

इन दो देशों ने बंद कर दी रेल

दुनिया में दो देश ऐसे भी हैं, जहां पहले रेल चलती थी। लेकिन रेलवे पर ज्यादा खर्च के कारण इन देशों ने ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया। इन दोनों देशों के नाम हैं माल्टा और साइप्रस।

02 / 06
Share

आइसलैंड में नहीं रेलवे

आइसलैंड में रेलवे नेटवर्क नहीं है। यहां जनसंख्या भी काफी कम है और देश की भौगोलिक परिस्थितियां भी देश में रेलवे लाइन बिछाने की इजाजत नहीं देती हैं।

03 / 06
Share

अंडोरा (Andorra) में ट्रेन नहीं

अंडोरा जनसंख्या के मामले में दुनिया का 11वां और जमीन के मामले में 16 सबसे छोटा देश है। यहां फ्रेंच रेलवे कनेक्शन जरूर है, जो देश के बॉर्डर के 1.2 मील अंदर तक आता है। हालांकि, देश का अपना कोई रेलवे नेटवर्क नहीं है।

04 / 06
Share

भूटान भी रेल रहित

भारत का पड़ोसी देश भूटान बहुत सी चीजों के लिए भारत पर ही निर्भर है। लेकिन इस देश में भी अपना रेल नेटवर्क नहीं है। हालांकि, भारतीय रेलवे पड़ोसी देश तक भारतीय रेलवे के नेटवर्क को बढ़ाने की पहल कर रहा है।

05 / 06
Share

मालदीव में नहीं होते ट्रेन के दर्शन

समुद्र में भारत का पड़ोसी देश मालदीव्ज अपने सुदंर बीचों के लिए मशहूर है। लेकिन इस देश में रेलवे ट्रैक नहीं हैं। यहां सड़क, जल और वायु मार्ग से ही यात्रा कर सकते हैं, ट्रेन इन देश में नहीं है।

06 / 06
Share

इन देशों में भी नहीं ट्रेन

पश्चिमी अफ्रीका के गुएना बिसाउ, पूर्वी तिमौर, मकाऊ, माल्टा, माइक्रोनेशिया, रवांडा, सोमालिया, टोंगा, सैन मारिनो, सुरिनाम, यमन, ट्रिनिडाड एंड टोबागो से कई देश हैं जहां आज तक रेलवे नेटवर्क नहीं है।