इन देशों में दूरबीन लगाकर भी ट्रेन के दर्शन नहीं होंगे, यहां कभी पटरी बिछी ही नहीं
Countries Without a Railway Network: रेल यानी ट्रेनें यातायात का सबसे सुगम और सस्ते साधन हैं। भारत ही नहीं दुनियाभर में लाखों किलोमीटर तक बिछाई गई रेलवे लाइनें इसका प्रमाण हैं। बात दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्कों की होती है तो उसमें रूस, चीन, भारत और अमेरिका जैसे देश बहुत आगे हैं। लेकिन इसी बीच कुछ देश ऐसे भी हैं, जिनमें आज तक रेलवे लाइन नहीं बिछी है। इन देशों में लोगों ने आजतक रेल का सफर नहीं किया है। चलिए जानते हैं कौन से देश हैं, जिनके पास रेल नेटवर्क नहीं है -
इन दो देशों ने बंद कर दी रेल
दुनिया में दो देश ऐसे भी हैं, जहां पहले रेल चलती थी। लेकिन रेलवे पर ज्यादा खर्च के कारण इन देशों ने ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया। इन दोनों देशों के नाम हैं माल्टा और साइप्रस।
आइसलैंड में नहीं रेलवे
आइसलैंड में रेलवे नेटवर्क नहीं है। यहां जनसंख्या भी काफी कम है और देश की भौगोलिक परिस्थितियां भी देश में रेलवे लाइन बिछाने की इजाजत नहीं देती हैं।
अंडोरा (Andorra) में ट्रेन नहीं
अंडोरा जनसंख्या के मामले में दुनिया का 11वां और जमीन के मामले में 16 सबसे छोटा देश है। यहां फ्रेंच रेलवे कनेक्शन जरूर है, जो देश के बॉर्डर के 1.2 मील अंदर तक आता है। हालांकि, देश का अपना कोई रेलवे नेटवर्क नहीं है।
भूटान भी रेल रहित
भारत का पड़ोसी देश भूटान बहुत सी चीजों के लिए भारत पर ही निर्भर है। लेकिन इस देश में भी अपना रेल नेटवर्क नहीं है। हालांकि, भारतीय रेलवे पड़ोसी देश तक भारतीय रेलवे के नेटवर्क को बढ़ाने की पहल कर रहा है।
मालदीव में नहीं होते ट्रेन के दर्शन
समुद्र में भारत का पड़ोसी देश मालदीव्ज अपने सुदंर बीचों के लिए मशहूर है। लेकिन इस देश में रेलवे ट्रैक नहीं हैं। यहां सड़क, जल और वायु मार्ग से ही यात्रा कर सकते हैं, ट्रेन इन देश में नहीं है।
इन देशों में भी नहीं ट्रेन
पश्चिमी अफ्रीका के गुएना बिसाउ, पूर्वी तिमौर, मकाऊ, माल्टा, माइक्रोनेशिया, रवांडा, सोमालिया, टोंगा, सैन मारिनो, सुरिनाम, यमन, ट्रिनिडाड एंड टोबागो से कई देश हैं जहां आज तक रेलवे नेटवर्क नहीं है।
इस मिसाइल की जद में है दुनिया का हर एक हिस्सा
Nov 22, 2024
चलती कार में क्यों लग जाती है आग, स्टेप बाय स्टेप जानें इससे बचाव के उपाय
Google और Microsoft से प्लेसमेंट देकर छा गया UP का ये कॉलेज, 71 लाख की जॉब
जसप्रीत बुमराह ने की डेल स्टेन के साथ स्पेशल क्लब में एंट्री
इन पांच ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने नहीं चलता है विराट कोहली का बल्ला
ये है भारत की सबसे ठंडी जगह, -45 डिग्री रहता है तापमान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited