किसी ने 20 तो किसी ने 40 का भेजा उड़ाया, UP के इन 6 IPS अधिकारियों से कांपते हैं अपराधी
यूपी में अपराधियों के खिलाफ अभियान के बारे में पुलिस का कहना है कि हमारा इरादा साफ है। किसी निर्दोष को नहीं छेड़ेंगे और किसी अपराधी को बख्शेंगे भी नहीं। हाल ही में असद गुलाम एनकाउंटर के बाद यूपी के चर्चित आईपीएस अधिकारी(encounter specialist IPS Officer सुर्खियों में हैं।
अमिताभ यश
अमिताभ यश यूपी एसटीएफ को लीड कर रहे हैं। इनके खाते में करीब 36 से एनकाउंटर दर्ज है। लेकिन विकास दुबे और अतीक अहमद के एनकाउंटर के बाद चर्चा तेज है। अमिताभ यश कहते हैं कि अपराधियों से सख्ती से निपटना उनकी प्राथमिकता है।
अनंत देव तिवारी
अनंत देव तिवारी के खाते में 60 से ज्यादा एनकाउंटर दर्ज हैं। लेकिन इनकी चर्चा बिकरू कांड के बाद तेज हुई। जांच का सामना करने के बाद वो एसटीएफ के लिए काम कर रहे हैं।
असद-गुलाम मुठभेड़
झांसी में असद और गुलाम का एनकाउंटर हुआ था। इस एनकाउंटर में अमिताभ यश और अनंत देव तिवारी का नाम प्रमुख है। अमिताभ यश और अनंत देव तिवारी के बारे में कहा जाता है कि उनकी प्लानिंग फुलप्रूफ होती है।
'अपराधियों के साथ ढील नहीं'
एनसीआरबी के ताजा आंकड़ों में यूपी में मुठभेड़ की संख्या में इजाफा हुआ है। प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ का कहना है कि अपराधियों के प्रति किसी तरह की ढील देने का सवाल ही नहीं है।
दलजीत सिंह चौधरी
दलजीत सिंह चौधरी का नाम दस्यू उन्मूलन के लिए जाना जाता है। अलग अलग पदों पर रहते हुए इन्होंने 60 से अधिक एनकाउंटर को अंजाम दिया था। इटावा कार्यकाल के दौरान डाकुओं पर प्रभावी लगाम लगा।
दीपक कुमार
दीपक कुमार के खाते में भी कई एनकाउंटर दर्ज हैं। पश्चिमी यूपी में तैनाती के दौरान इन्होंने कई माफियाओं पर लगाम लगाई थी। इनके खाते में 20 से अधिक मुठभेड़ दर्ज हैं।
नवनीत सिकेरा
नवनीत सिकेरा का नाम डॉयल 100 और महिला सुरक्षा हेल्पलाइन के लिए जाना जाता है। लेकिन नौकरी से शुरुआती दिनों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कई माफिया गिरोहों का सफाया किया था।
राजेश पांडे
आईपीएस अधिकारी राजेश पांडे अब सेवानिवृत्त हो चुके हैं। इनकी श्रीप्रकाश शुक्ला के सफाए में अहम भूमिका थी। इन्होंने 50 से अधिक बदमाशों को मार गिराया था।
PHOTOS: वीकेंड से पहले Delhi से सटे इन शहरों में भारी बर्फबारी
इस सप्ताह सूर्य और बुध इन 5 राशि वालों को कर देंगे मालामाल!
IPL में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले बल्लेबाज, टॉप पर RCB के दो दिग्गज
शरीर में जमा यूरिक एसिड को खींचकर बाहर कर देते हैं ये घरेलू नुस्खे, जड़ से खत्म होगी जोड़ों के दर्द की समस्या
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited