किसी ने 20 तो किसी ने 40 का भेजा उड़ाया, UP के इन 6 IPS अधिकारियों से कांपते हैं अपराधी
यूपी में अपराधियों के खिलाफ अभियान के बारे में पुलिस का कहना है कि हमारा इरादा साफ है। किसी निर्दोष को नहीं छेड़ेंगे और किसी अपराधी को बख्शेंगे भी नहीं। हाल ही में असद गुलाम एनकाउंटर के बाद यूपी के चर्चित आईपीएस अधिकारी(encounter specialist IPS Officer सुर्खियों में हैं।


अमिताभ यश
अमिताभ यश यूपी एसटीएफ को लीड कर रहे हैं। इनके खाते में करीब 36 से एनकाउंटर दर्ज है। लेकिन विकास दुबे और अतीक अहमद के एनकाउंटर के बाद चर्चा तेज है। अमिताभ यश कहते हैं कि अपराधियों से सख्ती से निपटना उनकी प्राथमिकता है।


अनंत देव तिवारी
अनंत देव तिवारी के खाते में 60 से ज्यादा एनकाउंटर दर्ज हैं। लेकिन इनकी चर्चा बिकरू कांड के बाद तेज हुई। जांच का सामना करने के बाद वो एसटीएफ के लिए काम कर रहे हैं।
असद-गुलाम मुठभेड़
झांसी में असद और गुलाम का एनकाउंटर हुआ था। इस एनकाउंटर में अमिताभ यश और अनंत देव तिवारी का नाम प्रमुख है। अमिताभ यश और अनंत देव तिवारी के बारे में कहा जाता है कि उनकी प्लानिंग फुलप्रूफ होती है।
'अपराधियों के साथ ढील नहीं'
एनसीआरबी के ताजा आंकड़ों में यूपी में मुठभेड़ की संख्या में इजाफा हुआ है। प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ का कहना है कि अपराधियों के प्रति किसी तरह की ढील देने का सवाल ही नहीं है।
दलजीत सिंह चौधरी
दलजीत सिंह चौधरी का नाम दस्यू उन्मूलन के लिए जाना जाता है। अलग अलग पदों पर रहते हुए इन्होंने 60 से अधिक एनकाउंटर को अंजाम दिया था। इटावा कार्यकाल के दौरान डाकुओं पर प्रभावी लगाम लगा।
दीपक कुमार
दीपक कुमार के खाते में भी कई एनकाउंटर दर्ज हैं। पश्चिमी यूपी में तैनाती के दौरान इन्होंने कई माफियाओं पर लगाम लगाई थी। इनके खाते में 20 से अधिक मुठभेड़ दर्ज हैं।
नवनीत सिकेरा
नवनीत सिकेरा का नाम डॉयल 100 और महिला सुरक्षा हेल्पलाइन के लिए जाना जाता है। लेकिन नौकरी से शुरुआती दिनों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कई माफिया गिरोहों का सफाया किया था।
राजेश पांडे
आईपीएस अधिकारी राजेश पांडे अब सेवानिवृत्त हो चुके हैं। इनकी श्रीप्रकाश शुक्ला के सफाए में अहम भूमिका थी। इन्होंने 50 से अधिक बदमाशों को मार गिराया था।
दिन में नौकरी, रात में UPSC की तैयारी, पहले प्रयास में बिना कोचिंग IAS बनीं सृष्टि
IPL 2025 के आखिरी मोड़ पर इन 5 खिलाड़ियों पर रहेंगी दुनिया की नजरें
हॉलीवुड सुपरस्टार के लिए लंदन पहुंची अवनीत कौर, ब्लैक लुक में लगीं क्यूट, देखें तस्वीरें
गोवा क्यों जा रहे हैं लोग, बैंकॉक को दे रहा है कांटे की टक्कर, बन जाएगा नंबर 1
वेट लॉस करना है तो हेल्दी डाइट के साथ पी लें ये डिटॉक्स वॉटर, शरीर गंदगी होगी साफ, मोम जैसे पिघलेगा बॉडी फैट
हाय गर्मी! यूपी में सूरज बरसा रहा आग, आज भी 19 जिलों में लू का अलर्ट; जानें कब बरसेंगी राहत की बूंदें
Delhi Weather: उमस और चिलचिलाती धूप से त्रस्त हुई राजधानी, गर्म मौसम के बीच बरतनी होगी सावधानी
YRKKH Spoiler 15 May: चांटा मार अरमान के गाल को लाल करेगी कावेरी, अभिरा को देगी ये बड़ी सलाह
'Dadasaheb Phalke' का किरदार निभाएंगे जूनियर एनटीआर, एसएस राजामौली ने 'Made in India' के लिए कसी कमर!
तुर्किये और अजरबैजान को भारतीयों ने दिया बड़ा झटका, हुआ इतना बड़ा नुकसान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited