किसी ने 20 तो किसी ने 40 का भेजा उड़ाया, UP के इन 6 IPS अधिकारियों से कांपते हैं अपराधी

यूपी में अपराधियों के खिलाफ अभियान के बारे में पुलिस का कहना है कि हमारा इरादा साफ है। किसी निर्दोष को नहीं छेड़ेंगे और किसी अपराधी को बख्शेंगे भी नहीं। हाल ही में असद गुलाम एनकाउंटर के बाद यूपी के चर्चित आईपीएस अधिकारी(encounter specialist IPS Officer सुर्खियों में हैं।

01 / 08
Share

अमिताभ यश

अमिताभ यश यूपी एसटीएफ को लीड कर रहे हैं। इनके खाते में करीब 36 से एनकाउंटर दर्ज है। लेकिन विकास दुबे और अतीक अहमद के एनकाउंटर के बाद चर्चा तेज है। अमिताभ यश कहते हैं कि अपराधियों से सख्ती से निपटना उनकी प्राथमिकता है।

02 / 08
Share

अनंत देव तिवारी

अनंत देव तिवारी के खाते में 60 से ज्यादा एनकाउंटर दर्ज हैं। लेकिन इनकी चर्चा बिकरू कांड के बाद तेज हुई। जांच का सामना करने के बाद वो एसटीएफ के लिए काम कर रहे हैं।

03 / 08
Share

असद-गुलाम मुठभेड़

झांसी में असद और गुलाम का एनकाउंटर हुआ था। इस एनकाउंटर में अमिताभ यश और अनंत देव तिवारी का नाम प्रमुख है। अमिताभ यश और अनंत देव तिवारी के बारे में कहा जाता है कि उनकी प्लानिंग फुलप्रूफ होती है।

04 / 08
Share

'अपराधियों के साथ ढील नहीं'

एनसीआरबी के ताजा आंकड़ों में यूपी में मुठभेड़ की संख्या में इजाफा हुआ है। प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ का कहना है कि अपराधियों के प्रति किसी तरह की ढील देने का सवाल ही नहीं है।

05 / 08
Share

दलजीत सिंह चौधरी

दलजीत सिंह चौधरी का नाम दस्यू उन्मूलन के लिए जाना जाता है। अलग अलग पदों पर रहते हुए इन्होंने 60 से अधिक एनकाउंटर को अंजाम दिया था। इटावा कार्यकाल के दौरान डाकुओं पर प्रभावी लगाम लगा।

06 / 08
Share

दीपक कुमार

दीपक कुमार के खाते में भी कई एनकाउंटर दर्ज हैं। पश्चिमी यूपी में तैनाती के दौरान इन्होंने कई माफियाओं पर लगाम लगाई थी। इनके खाते में 20 से अधिक मुठभेड़ दर्ज हैं।

07 / 08
Share

नवनीत सिकेरा

नवनीत सिकेरा का नाम डॉयल 100 और महिला सुरक्षा हेल्पलाइन के लिए जाना जाता है। लेकिन नौकरी से शुरुआती दिनों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कई माफिया गिरोहों का सफाया किया था।

08 / 08
Share

राजेश पांडे

आईपीएस अधिकारी राजेश पांडे अब सेवानिवृत्त हो चुके हैं। इनकी श्रीप्रकाश शुक्ला के सफाए में अहम भूमिका थी। इन्होंने 50 से अधिक बदमाशों को मार गिराया था।