नरक का दरवाजा कहलाता है ये Darvaza, दूर से खूबसूरत, नजदीक से सामने मौत दिखती है

नरक का दरवाजा पढ़कर डर तो नहीं गए ना! फिर आप ये भी सोच रहे होंगे ऐसा भी होता है क्या? जिस दरवाजा की हम बात कर रहे हैं दरअसल वह एक गांव है और यह गांव नरक का दरवाजा (The Gate of Hell) नाम से भी कुख्यात है। इसी गांव में एक ऐसी जगह भी है जो सच में नरक का एहसास देती है। चलिए जानते हैं।

01 / 06
Share

कहां के दरवाजा

दरवाजा एक रूरल काउंसिल है जो तुर्कमेनिस्तान के अहल प्रोविंस में मौजूद है। दरवाजा गांव यहां के कराकुम रेगिस्तान के बीच में मौजूद है, जो अश्गाबट से करीब 260 किमी उत्तर में मौजूद है।

02 / 06
Share

गैस का दबाव

दरवाजा गांव के पास गैस का एक क्रेटर मौजूद है, जिसमें कई दशकों से आग लगी हुई है। दरअसल इस क्रेटर से गैस रिसती रहती है, जिसे दशकों पहले आग लगा दी गई थी और वह आज भी जल रही है।

03 / 06
Share

नरक का दरवाजा

इसे देखकर आप भी मान जाएंगे कि यह नरक का ही दरवाजा है। क्योंकि हमें बचपन से ही बताया जाता रहा है कि बुरे कर्म वाले नरक की आग में जलते हैं।

04 / 06
Share

कितना बड़ा है क्रेटर

तुर्कमेनिस्तान के दरवाजा गांव के पास मौजूद यह डोर ऑफ हेल क्रेटर 60-70 मीटर चौड़ा होने के साथ ही करीब 30 मीटर गहरा भी है।

05 / 06
Share

टूरिस्ट स्पॉट बना

यह बर्निंग गैस क्रेटर तुर्कमेनिस्तान में पर्यटन स्थल बन गया है। पर्यटक इस गैस क्रेटर को देखने यहां आते हैं। कहा जाता है कि 1971 में सोवियत रूस यहां गैस की खोज कर रहा था।

06 / 06
Share

आग लगाई गई

गैस की खोज दौरान यहां जमीन धंस गई और यह गड्ढा हो गया। जहरीली गैस रिसाव से लोगों को बचाने के लिए उस समय इसमें आग लगाने का फैसला किया गया होगा और उम्मीद होगी कि यह आग कुछ दिन में बुझ जाएगी। लेकिन यह अब तक जल रही है।