दिल्ली-गुड़गांव यात्रियों के लिए आई खुशखबरी, गडकरी के इस प्लान से जाम के झंझट से मिलेगी मुक्ति

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ऐलान कि इस साल के अंत तक हरियाणा का राजमार्ग बुनियादी ढांचा अमेरिका से आगे निकल जाएगा। गुरुग्राम के भीमनगर के रामलीला मैदान में आयोजित एक चुनावी रैली में गडकरी ने लोगों को खुशखबरी दी। उन्होंने दिल्ली-गुरुग्राम यातायात समस्या को कम करने को लेकर आगामी प्रोजेक्ट की जानकारी दी। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद इस रूट के यात्रियों के लिए बड़ी राहत होगी। गडकरी ने क्या-क्या योजना बताई जानिए।

01 / 05
Share

​दिल्ली-जयपुर हाईवे को गुरुग्राम तक बढ़ाया जाएगा

गडकरी ने खुलासा किया कि सरकार दिल्ली-जयपुर राजमार्ग पर एक ऊंचा सेक्शन बनाने की योजना बना रही है, जो दिल्ली और गुरुग्राम के बीच होगा। इससे इस रूट पर जाने वालों को जबरदस्त फायदा होगा। न सिर्फ समय बचेगा बल्कि सफर भी आसान होगा।

02 / 05
Share

ट्रैफिक होगा कम

इस परियोजना से ट्रैफिक की भीड़ की समस्या का समाधान होगा जिससे इन दोनों शहरों के बीच यात्रा आसान और बिना रुकावट वाली हो जाएगी। गडकरी ने कहा कि इस कदम से यातायात संबंधी समस्याएं दूर हो जाएंगी और पहुंच में भी बढ़ोतरी होगी।

03 / 05
Share

द्वारका एक्सप्रेसवे जल्द ही पूरी तरह से चालू होगा

गडकरी ने कहा कि द्वारका एक्सप्रेसवे परियोजना जल्द ही पूरी तरह से चालू हो जाएगी। इससे दिल्ली और गुरुग्राम के बीच यातायात की भीड़ काफी कम हो जाएगी। इस एक्सप्रेसवे का गुरुग्राम खंड पहले ही पूरा हो चुका है, जबकि दिल्ली खंड पूरा होने वाला है।

04 / 05
Share

पर्यटक करेंगे एक्सप्रेसवे की तारीफ

गडकरी ने इस परियोजना को अत्याधुनिक बताया, जो इसे दुनिया में सर्वश्रेष्ठ में से एक बनाती है। उन्होंने विश्वास जताया कि एक्सप्रेसवे खुलने के बाद गुरुग्राम आने वाले अंतरराष्ट्रीय पर्यटक एक्सप्रेसवे की सराहना करेंगे।

05 / 05
Share

दिल्ली और गुरूग्राम के बीच एलिवेटेड बस का प्रस्ताव

एक्सप्रेसवे के अलावा, गडकरी ने दिल्ली और गुरुग्राम के बीच एलिवेटेड बस सेवाएं शुरू करने की योजना का संकेत देते हुए कहा कि इस पहल पर काम जल्द ही शुरू होगा। उन्होंने एलिवेटेड हाईवे की लंबे समय से चली आ रही मांग का जिक्र करते हुए आश्वासन दिया कि परियोजना को मंजूरी हरियाणा में आदर्श आचार संहिता समाप्त होने के बाद मिलेगी। (Photo - AP)