दिल्ली-गुड़गांव यात्रियों के लिए आई खुशखबरी, गडकरी के इस प्लान से जाम के झंझट से मिलेगी मुक्ति
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ऐलान कि इस साल के अंत तक हरियाणा का राजमार्ग बुनियादी ढांचा अमेरिका से आगे निकल जाएगा। गुरुग्राम के भीमनगर के रामलीला मैदान में आयोजित एक चुनावी रैली में गडकरी ने लोगों को खुशखबरी दी। उन्होंने दिल्ली-गुरुग्राम यातायात समस्या को कम करने को लेकर आगामी प्रोजेक्ट की जानकारी दी। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद इस रूट के यात्रियों के लिए बड़ी राहत होगी। गडकरी ने क्या-क्या योजना बताई जानिए।
दिल्ली-जयपुर हाईवे को गुरुग्राम तक बढ़ाया जाएगा
गडकरी ने खुलासा किया कि सरकार दिल्ली-जयपुर राजमार्ग पर एक ऊंचा सेक्शन बनाने की योजना बना रही है, जो दिल्ली और गुरुग्राम के बीच होगा। इससे इस रूट पर जाने वालों को जबरदस्त फायदा होगा। न सिर्फ समय बचेगा बल्कि सफर भी आसान होगा।
ट्रैफिक होगा कम
इस परियोजना से ट्रैफिक की भीड़ की समस्या का समाधान होगा जिससे इन दोनों शहरों के बीच यात्रा आसान और बिना रुकावट वाली हो जाएगी। गडकरी ने कहा कि इस कदम से यातायात संबंधी समस्याएं दूर हो जाएंगी और पहुंच में भी बढ़ोतरी होगी।
द्वारका एक्सप्रेसवे जल्द ही पूरी तरह से चालू होगा
गडकरी ने कहा कि द्वारका एक्सप्रेसवे परियोजना जल्द ही पूरी तरह से चालू हो जाएगी। इससे दिल्ली और गुरुग्राम के बीच यातायात की भीड़ काफी कम हो जाएगी। इस एक्सप्रेसवे का गुरुग्राम खंड पहले ही पूरा हो चुका है, जबकि दिल्ली खंड पूरा होने वाला है।
पर्यटक करेंगे एक्सप्रेसवे की तारीफ
गडकरी ने इस परियोजना को अत्याधुनिक बताया, जो इसे दुनिया में सर्वश्रेष्ठ में से एक बनाती है। उन्होंने विश्वास जताया कि एक्सप्रेसवे खुलने के बाद गुरुग्राम आने वाले अंतरराष्ट्रीय पर्यटक एक्सप्रेसवे की सराहना करेंगे।
दिल्ली और गुरूग्राम के बीच एलिवेटेड बस का प्रस्ताव
एक्सप्रेसवे के अलावा, गडकरी ने दिल्ली और गुरुग्राम के बीच एलिवेटेड बस सेवाएं शुरू करने की योजना का संकेत देते हुए कहा कि इस पहल पर काम जल्द ही शुरू होगा। उन्होंने एलिवेटेड हाईवे की लंबे समय से चली आ रही मांग का जिक्र करते हुए आश्वासन दिया कि परियोजना को मंजूरी हरियाणा में आदर्श आचार संहिता समाप्त होने के बाद मिलेगी। (Photo - AP)
IPL 2025 में धोनी बना सकते हैं 3 बड़े रिकॉर्ड, 43 की उम्र में होगा जादू
कीरोन पोलार्ड का धुआंधार धमाका, ऐसा करने वाले दूसरे T20 बल्लेबाज बने
अब्बा सैफ के पैसों पर दुनिया का चप्पा-चप्पा छान चुके हैं छोटे नवाब इब्राहिम? डेब्यू से पहले ही ऐसी ऐसी जगहों पर होता है सैर-सपाटा
अंदर से कैसा दिखता है PM मोदी का स्कूल, कायाकल्प के बाद प्राइवेट स्कूलों को दे रहा टक्कर
TV TRP Report Week 2: 'उड़ने की आशा' ने 'अनुपमा' को ठेंगा दिखाकर नंबर 1 पर जमाई धाक, औंधे मुंह गिरा YRKKH
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited