ये सर्विस देने वाला दुनिया का दूसरा एयरपोर्ट बना Delhi Airport, पैसेंजर्स की बल्ले-बल्ले
दिल्ली एयरपोर्ट पर अब अत्याधुनिक सेल्फ बैग ड्रॉप सुविधा उपलब्ध होगी। इससे यात्री कम समय में अपना सामान चेक इन करा सकेंगे और तो और अपने सामान को खुद ही टैग करके बोर्डिंग पास भी प्रिंट कर सकेंगे। इससे यात्रियों का समय भी बचेगा और इस तरह की सर्विस देने वाला दिल्ली एयरपोर्ट देश का पहला और दुनिया का दूसरा एयरपोर्ट बन जाएगा। अभी तक सिर्फ कनाडा के टोरंटो एयरपोर्ट पर इस तरह की सुविधा उपलब्ध है।
एक मिनट की जगह बस 30 सेकेंड
दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्री सेल्फ बैग ड्रॉप सर्विस से कम समय में अपना सामान चेक इन करा सकेंगे। एयरपोर्ट संचालित करने वाली कंपनी का दावा है कि इस सुविधा से चेक-इन प्रक्रिया में एक मिनट की जगह 30 सेकेंड लगेगा।
बस आधे मिनट में मिलेगा बोर्डिंग पास
इस सुविधा के शुरू होने से चेक इन प्रक्रिया काफी आसान हो जाएगी और यात्रियों को सिर्फ आधे सेकेंड में चेक-इन और बोर्डिंग पास मिल जाएगा।
दिल्ली एयरपोर्ट पर सेल्फ बैग ड्रॉप सर्विस की 50 यूनिट्स
दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 और टर्मिनल-3 पर करीब 50 सेल्फ बैग ड्रॉप सर्विस इकाइयां लगी हैं। ये यूनिट्स फिलहाल तीन एयरलाइंस एयर इंडिया, इंडिगो और एयर इंडिया एक्सप्रेस पर उपलब्ध होंगी।
सिर्फ कनाडा के टोरंटो एयरपोर्ट पर उपलब्ध थी सुविधा
सेल्फ बैग ड्रॉप की सुविधा अभी तक सिर्फ कनाडा के टोरंटो एयरपोर्ट पर उपलब्ध थी। भारत का दिल्ली एयरपोर्ट दुनिया का दूसरा एयरपोर्ट होगा, जहां यह सर्विस मिलेगी।
देश का पहला एयरपोर्ट
सेल्फ बैग ड्रॉप सर्विस देने वाला आईजीआई एयरपोर्ट देश का पहला एयरपोर्ट है। अभी तक यह सर्विस किसी अन्य एयरपोर्ट पर उपलब्ध नहीं है।
अभी लगता है पूरा 1 मिनट
दिल्ली एयरपोर्ट पर उपलब्ध पारंपरिक व्यवस्था में सामान ड्रॉप करने में लगभग एक मिनट का समय लग जाता है।
ये होगी पूरी प्रक्रिया
दिल्ली एयरपोर्ट पर नई व्यवस्था में यात्री को सेल्फ बैग ड्रॉप करने वाली इकाइयों तक पहुंचने के बाद बोर्डिंग पास स्कैन करना होता है या बायोमेट्रिक कैमरों का सामना करना पड़ता है और अपने बैग को कन्वेयर बेल्ट पर रख देना होता है।
बायोमेट्रिक सत्यापन की जरूरत नहीं
इस प्रक्रिया में यात्रियों को बोर्डिंग पास या बायोमेट्रिक सत्यापन की जरूरत नहीं रह जाती है, क्योंकि ये जानकारियां सामान के टैग पर पहले से ही उपलब्ध होती हैं।
खाक हुई 1978 Porsche 911 Safari, रैली में गई थी 5 करोड़ की विंटेज कार
IPL ऑक्शन में इन पांच खिलाड़ियों पर हुई है पैसों की बरसात, जानिए कौन है टॉप पर
घर में ही शॉपिंग मॉल खोले बैठे हैं ये सितारे.. जूते-कपड़े रखने के लिए है चार कमरे बराबर जगह, Walking Wardrobe देख फटी रह जाएंगी आंखें
इरफान ने पत्नी के मूड से की पर्थ पिच की तुलना, जानें क्या है मामला
Numerology: इस मूलांक वालों से कभी नहीं लें पंगा, इनकी कही हर बात हो जाती है सच!
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited