Delhi-Katra Expressway: कहां तक पहुंचा दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे का काम; जान लीजिए ताजा अपडेट
देश की राजधानी दिल्ली से जम्मू-कश्मीर में माता वैष्णों देवी के धाम कटरा तक एक्सप्रेसवे बनाया जा रहा है। इस एक्सप्रेसवे के बन जाने पर दिल्ली से कटरा तक के सफर में लगने वाला समय 6 घंटे तक कम हो जाएगा। माता वैष्णों देवी के दर्शनों के लिए सड़क मार्ग से जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह एक्सप्रेसवे वरदान साबित हो सकता है। चलिए जानते हैं Delhi-Katra Expressway का काम पंजाब में कितना हुआ है। सभी तस्वीरें DetoxTravellerr नाम के यूट्यूब चैनल के वीडियो से लिए गए ग्रैब हैं।
550 किमी लंबा एक्सप्रेसवे
दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे दिल्ली और जम्मू के कटरा के बीच बनाया जा रहा है। 4 लेन के इस एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 550 किलोमीटर है। NHAI इस एक्सप्रेसवे को को बना रहा है। तस्वीर DetoxTravellerr नाम के यूट्यूब चैनल का वीडियो ग्रैब है।
Expressway का पहला चरण
Delhi-Katra Expressway को दो चरणों में बनाया जा रहा है। इसका पहला फेस दिल्ली से पंजाब में गुरदासपुर के बीच बन रहा है, जिसकी लंबाई लगभग 398 किमी है। यह हिस्सा पूरी तरह से ग्रीनफील्ड है। तस्वीर DetoxTravellerr नाम के यूट्यूब चैनल का वीडियो ग्रैब है।
एक्सप्रेसवे का दूसरा चरण
Delhi-Katra Expressway का दूसरा चरण पंजाब में गुरदासपुर से जम्मू में कटरा के बीच लगभग 148 किमी लंबा है। यह ग्रीनफील्ड और ब्राउनफील्ड में मिक्स होगा। इसी से एक अलग 99 किमी का हिस्सा नाकोदर के पास से अमृतसर के लिए बनाया जाएगा। तस्वीर DetoxTravellerr नाम के यूट्यूब चैनल का वीडियो ग्रैब है।
18 पैकेज में बन रहा एक्सप्रेसवे
दिल्ली से कटरा के बीच बन रहे इस पूरे एक्सप्रेसवे के सिविल वर्क को कुल 18 पैकेज में बांटा गया है। अलग-अलग बिल्डरों को अलग-अलग पैकेज पर काम करने के लिए दिया गया है। तस्वीर DetoxTravellerr नाम के यूट्यूब चैनल का वीडियो ग्रैब है।
पंजाब में यहां तैयार है एक्सप्रेसवे
पंजाब में दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे का पैकेड 6 लगभग पूरी तरह से तैयार है। पैकेज 6 में 30.9 किमी का एक्सप्रेसवे है और यहां एक्सप्रेसवे पर सीसीटीवी तक लगाए जा चुके हैं। तस्वीर DetoxTravellerr नाम के यूट्यूब चैनल का वीडियो ग्रैब है।
यहां चल रहा काम
पंजाब में ही पड़ने वाले पैकेज 5 पर अभी काम चल ही रहा है। इस हिस्से में कई जगह अर्थवर्क का काम चल रहा है, जबकि कुछ जगहों पर इंटरचेंज और रोड लेयिंग का काम रफ्तार पकड़ रहा है। तस्वीर DetoxTravellerr नाम के यूट्यूब चैनल का वीडियो ग्रैब है।
रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन के बाद भी करुण नायर क्यों नहीं हुई टीम इंडिया में वापसी
Astro Tips for Exams: बोर्ड एग्जाम में मिलेंगे बढ़िया मार्क्स, लगेगा पढ़ाई में मन, देखिए परीक्षा के ज्योतिषीय उपाय
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम इंडिया स्क्वॉड की 5 बड़ी बातें
चैम्पियंस ट्रॉफी में ऐसी होगी टीम इंडिया की मजबूत प्लेइंग-11
ब्यूटी विद ब्रेन हैं IFS ऐश्वर्या, मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में UPSC पर साधा निशाना
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited