Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में 'अश्लीलता' फैलाने वाले हो जाएं अलर्ट, अब दबोचेगा 'फ्लाइंग स्क्वॉड'

दिल्ली मेट्रो में अब सादे ड्रेस में पुलिस होगी तैनात और अश्लीलता फैलाने पर होगा कड़ा एक्शन, ऐसा कहा जा रहा है, गौर हो कि अप्रैल में दिल्ली मेट्रो में बिकनी गर्ल का एक वीडियो वायरल हुआ था इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर काफी आपत्ति जताई गई थी अब DMRC मेट्रो ट्रेन में पेट्रोलिंग करने के लिए फ्लाइंग स्क्वॉड तैनात करने जा रहा है

दिल्ली मेट्रो में बिकनी गर्ल का एक वीडियो सामने आया था
01 / 11

​दिल्ली मेट्रो में बिकनी गर्ल का एक वीडियो सामने आया था​

अप्रैल में दिल्ली मेट्रो में बिकनी गर्ल का एक वीडियो सामने आया था जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स ने काफी आपत्ति जताई थी वहीं अप्रैल को मेट्रो का एक और वीडियो सामने आया था जिसमें एक यात्री मास्टरबेट करता हुआ दिखाई पड़ रहा था इस मामले में एफआइआर भी दर्ज की गई है।

फ्लाइंग स्क्वॉड तैनात करने का फैसला
02 / 11

​फ्लाइंग स्क्वॉड तैनात करने का फैसला​

दिल्ली मेट्रो में अश्लीलता के बढ़ते मामले के मद्देनजर अब मेट्रो ट्रेन में पेट्रोलिंग करने के लिए फ्लाइंग स्क्वॉड तैनात करने का फैसला

टीम सादे ड्रेस में अलग-अलग कोचों में तैनात
03 / 11

​टीम सादे ड्रेस में अलग-अलग कोचों में तैनात​

दिल्ली मेट्रो की फ्लाइंग स्क्वॉड टीम सादे ड्रेस में अलग-अलग कोचों में तैनात रहेगी

अश्लील हरकत के बारे में जानकारी
04 / 11

​अश्लील हरकत के बारे में जानकारी​

इसके जरिए जैसे ही ऐसी अश्लील हरकत के बारे में जानकारी मिलेगी तो तुरंत एक्शन लिया जाएगा

पुलिस और CISF के जवान
05 / 11

​पुलिस और CISF के जवान​

डीएमआरसी की तरफ से कहा गया है कि अब पुलिस और सीआईएसएफ के जवान मेट्रो ट्रेन के डिब्बों के अंदर पेट्रोलिंग करेंगे

सिविल ड्रेस में भी हो सकते हैं
06 / 11

​सिविल ड्रेस में भी हो सकते हैं​

जो फ्लाइंग स्क्वायड बनाए हैं जो टाइम टाइम पर लोगों पर नजर रखने के लिए खुद मेट्रो में सफर करेंगे, पेट्रोलिंग करने वाले सिविल ड्रेस में भी हो सकते हैं

लगातार आ रहे हैं वायरल वीडियो
07 / 11

​लगातार आ रहे हैं वायरल वीडियो​

अप्रैल में दिल्ली मेट्रो में बिकनी गर्ल का एक वीडियो सामने आया था अभी हाल ही में मेट्रो का एक और वीडियो सामने आया था जिसमें एक यात्री मास्टरबेट करता हुआ दिखाई दे रहा था

CCTV के जरिए भी रखी जाएगी कड़ी नजर
08 / 11

​CCTV के जरिए भी रखी जाएगी कड़ी नजर​

मेट्रो कोच के अंदर लगे CCTV कैमरों का और बेहतर तरीके से किस तरह इस्तेमाल किया जाए इसको लेकर प्लानिंग की जा रही है

डिब्बों में भी अब कैमरे लगाने का काम
09 / 11

​डिब्बों में भी अब कैमरे लगाने का काम​

मेट्रो की रेड लाइन पर कुछ पुराने डिब्बों में कैमरे नहीं लगे हैं उन डिब्बों में भी अब कैमरे लगाने का काम किया जाएगा

फ्लाइंग स्क्वॉड अब ज्यादा एक्टिव मोड में
10 / 11

​फ्लाइंग स्क्वॉड अब ज्यादा एक्टिव मोड में​

दिल्ली मेट्रो को और सुरक्षित बनाने के लिए ट्रेन में फ्लाइंग स्क्वॉड भी अब ज्यादा एक्टिव मोड पर काम करेगी

डीएमआरसी ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
11 / 11

​डीएमआरसी ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर​

इसके पहले डीएमआरसी एक हेल्पलाइन नंबर 155370 भी जारी कर चुकी है जिसका इस्तेमाल आपत्तिजनक व्यवहार की रिपोर्ट करने के लिए किया जा सकता है

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited