Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में 'अश्लीलता' फैलाने वाले हो जाएं अलर्ट, अब दबोचेगा 'फ्लाइंग स्क्वॉड'

दिल्ली मेट्रो में अब सादे ड्रेस में पुलिस होगी तैनात और अश्लीलता फैलाने पर होगा कड़ा एक्शन, ऐसा कहा जा रहा है, गौर हो कि अप्रैल में दिल्ली मेट्रो में बिकनी गर्ल का एक वीडियो वायरल हुआ था इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर काफी आपत्ति जताई गई थी अब DMRC मेट्रो ट्रेन में पेट्रोलिंग करने के लिए फ्लाइंग स्क्वॉड तैनात करने जा रहा है

01 / 11
Share

​दिल्ली मेट्रो में बिकनी गर्ल का एक वीडियो सामने आया था​

अप्रैल में दिल्ली मेट्रो में बिकनी गर्ल का एक वीडियो सामने आया था जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स ने काफी आपत्ति जताई थी वहीं अप्रैल को मेट्रो का एक और वीडियो सामने आया था जिसमें एक यात्री मास्टरबेट करता हुआ दिखाई पड़ रहा था इस मामले में एफआइआर भी दर्ज की गई है। और पढ़ें

02 / 11
Share

​फ्लाइंग स्क्वॉड तैनात करने का फैसला​

दिल्ली मेट्रो में अश्लीलता के बढ़ते मामले के मद्देनजर अब मेट्रो ट्रेन में पेट्रोलिंग करने के लिए फ्लाइंग स्क्वॉड तैनात करने का फैसला और पढ़ें

03 / 11
Share

​टीम सादे ड्रेस में अलग-अलग कोचों में तैनात​

दिल्ली मेट्रो की फ्लाइंग स्क्वॉड टीम सादे ड्रेस में अलग-अलग कोचों में तैनात रहेगी

04 / 11
Share

​अश्लील हरकत के बारे में जानकारी​

इसके जरिए जैसे ही ऐसी अश्लील हरकत के बारे में जानकारी मिलेगी तो तुरंत एक्शन लिया जाएगा

05 / 11
Share

​पुलिस और CISF के जवान​

डीएमआरसी की तरफ से कहा गया है कि अब पुलिस और सीआईएसएफ के जवान मेट्रो ट्रेन के डिब्बों के अंदर पेट्रोलिंग करेंगेऔर पढ़ें

06 / 11
Share

​सिविल ड्रेस में भी हो सकते हैं​

जो फ्लाइंग स्क्वायड बनाए हैं जो टाइम टाइम पर लोगों पर नजर रखने के लिए खुद मेट्रो में सफर करेंगे, पेट्रोलिंग करने वाले सिविल ड्रेस में भी हो सकते हैं और पढ़ें

07 / 11
Share

​लगातार आ रहे हैं वायरल वीडियो​

अप्रैल में दिल्ली मेट्रो में बिकनी गर्ल का एक वीडियो सामने आया था अभी हाल ही में मेट्रो का एक और वीडियो सामने आया था जिसमें एक यात्री मास्टरबेट करता हुआ दिखाई दे रहा थाऔर पढ़ें

08 / 11
Share

​CCTV के जरिए भी रखी जाएगी कड़ी नजर​

मेट्रो कोच के अंदर लगे CCTV कैमरों का और बेहतर तरीके से किस तरह इस्तेमाल किया जाए इसको लेकर प्लानिंग की जा रही हैऔर पढ़ें

09 / 11
Share

​डिब्बों में भी अब कैमरे लगाने का काम​

मेट्रो की रेड लाइन पर कुछ पुराने डिब्बों में कैमरे नहीं लगे हैं उन डिब्बों में भी अब कैमरे लगाने का काम किया जाएगाऔर पढ़ें

10 / 11
Share

​फ्लाइंग स्क्वॉड अब ज्यादा एक्टिव मोड में​

दिल्ली मेट्रो को और सुरक्षित बनाने के लिए ट्रेन में फ्लाइंग स्क्वॉड भी अब ज्यादा एक्टिव मोड पर काम करेगीऔर पढ़ें

11 / 11
Share

​डीएमआरसी ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर​

इसके पहले डीएमआरसी एक हेल्पलाइन नंबर 155370 भी जारी कर चुकी है जिसका इस्तेमाल आपत्तिजनक व्यवहार की रिपोर्ट करने के लिए किया जा सकता हैऔर पढ़ें