अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को सौगात, इन दो मेट्रो स्टेशनों पर मिलेगी 'चेक-इन' की सुविधा
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के नयी दिल्ली और शिवाजी स्टेडियम मेट्रो स्टेशन पर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए ‘चेक-इन’ सुविधा का विस्तार किया है। एक बयान में बुधववार को यह जानकारी दी गई।
‘चेक-इन और बैगेज-ड्रॉप’ सेवा
International Flight Check-In: डीएमआरसी ने एक बयान में कहा कि पहले केवल घरेलू यात्रियों के लिए उपलब्ध ‘चेक-इन और बैगेज-ड्रॉप’ सेवा अब एअर इंडिया और विस्तार एयरलाइंस के साथ उड़ान भरने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए भी उपलब्ध है। बयान में कहा गया है, ‘डीएमआरसी यात्रियों को और अधिक लाभ पहुंचाने के लिए इस सुविधा को स्थापित करने के संबंध में और ज्यादा से ज्यादा एयरलाइन को आमंत्रित करती है।’डीएमआरसी के अनुसार, इस पहल का उद्देश्य यात्रियों के लिए सुविधा बढ़ाना तथा इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई) से प्रस्थान करने वाली अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए यात्रा प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करना है।और पढ़ें
सेवा का हुआ विस्तार
बयान में कहा गया है, ‘दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डीआईएएल), एअर इंडिया और विस्तार एयरलाइंस के सहयोग से डीएमआरसी दिल्ली के इन प्रमुख मेट्रो स्टेशन पर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए आसान चेक-इन की सुविधा को लेकर इस सेवा का विस्तार कर रही है।’
विमान तक सुरक्षित पहुंचेगा सामान
बयान में कहा गया है कि ‘चेक-इन काउंटर’ जून के पहले सप्ताह में चालू हो गए। डीएमआरसी ने कहा कि यात्री इन मेट्रो स्टेशन पर अपना सामान चेक-इन करा सकते हैं और उनके सामान को उन्नत स्वचालित प्रणालियों का उपयोग करके विमान तक सुरक्षित रूप से पहुंचाया जाएगा।
इस समय उपलब्ध रहेगी सेवा
यह सेवा एअर इंडिया के यात्रियों के लिए नई दिल्ली और शिवाजी स्टेडियम मेट्रो स्टेशन पर सुबह छह बजे से रात नौ बजे तक और विस्तार एयरलाइंस के यात्रियों के लिए नई दिल्ली स्टेशन पर हर दिन सुबह छह बजे से रात आठ बजे तक उपलब्ध है।
तीन-चार घंटे पहले चेक-इन
बयान में कहा गया है कि यात्री अपनी घरेलू उड़ान के प्रस्थान से 12 से दो घंटे पहले तथा अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए चार से तीन घंटे पहले कभी भी चेक-इन कर सकते हैं।
दिमाग को खाली कर देती हैं आपकी ये कुछ आदतें, गलती करने से बिगड़ जाती हैं दिमागी हालात
बड़ा हो रहा Zomato के CEO का कार कलेक्शन, अब खरीदी ये कार
Stars Spotted Today: पत्नी आलिया भट्ट संग घर देखने पहुंचे रणबीर कपूर, गले में रुद्राक्ष पहने नजर आईं सारा अली खान
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऐसा हो सकता है टीम इंडिया का स्क्वॉड
कैमरे के सामने माफी मांगने वाले कौन हैं हरदोई SP नीरज कुमार, पिता की हत्या ने बनाया IPS
ट्रंप ने टैरिफ 100 फीसदी करने की दी धमकी, डॉलर की बादशाहत से छेड़छाड़ मंजूर नहीं
Banking Laws: बैंकिंग संशोधन बिल 2024 लोकसभा में पास, बैंक खातों में 4 नॉमिनी रखने की मिलेगी मंजूरी और बहुत कुछ!
Bijnor News: बिजनौर में ओवरब्रिज से नीचे गिरा ट्रक, हादसे में ड्राइवर समेत दो लोगों की मौत
Rolls Royce से कहीं कम नहीं दिख रही TATA की ये नई कार, नया Jaguar लोगो पेश
जिस पुलिस को बचाना था चोर से, उसी ने सरेराह लिया लूट; Patna Police के 4 कर्मी गिरफ्तार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited