अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को सौगात, इन दो मेट्रो स्टेशनों पर मिलेगी 'चेक-इन' की सुविधा
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के नयी दिल्ली और शिवाजी स्टेडियम मेट्रो स्टेशन पर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए ‘चेक-इन’ सुविधा का विस्तार किया है। एक बयान में बुधववार को यह जानकारी दी गई।
‘चेक-इन और बैगेज-ड्रॉप’ सेवा
International Flight Check-In: डीएमआरसी ने एक बयान में कहा कि पहले केवल घरेलू यात्रियों के लिए उपलब्ध ‘चेक-इन और बैगेज-ड्रॉप’ सेवा अब एअर इंडिया और विस्तार एयरलाइंस के साथ उड़ान भरने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए भी उपलब्ध है। बयान में कहा गया है, ‘डीएमआरसी यात्रियों को और अधिक लाभ पहुंचाने के लिए इस सुविधा को स्थापित करने के संबंध में और ज्यादा से ज्यादा एयरलाइन को आमंत्रित करती है।’डीएमआरसी के अनुसार, इस पहल का उद्देश्य यात्रियों के लिए सुविधा बढ़ाना तथा इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई) से प्रस्थान करने वाली अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए यात्रा प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करना है।
सेवा का हुआ विस्तार
बयान में कहा गया है, ‘दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डीआईएएल), एअर इंडिया और विस्तार एयरलाइंस के सहयोग से डीएमआरसी दिल्ली के इन प्रमुख मेट्रो स्टेशन पर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए आसान चेक-इन की सुविधा को लेकर इस सेवा का विस्तार कर रही है।’
विमान तक सुरक्षित पहुंचेगा सामान
बयान में कहा गया है कि ‘चेक-इन काउंटर’ जून के पहले सप्ताह में चालू हो गए। डीएमआरसी ने कहा कि यात्री इन मेट्रो स्टेशन पर अपना सामान चेक-इन करा सकते हैं और उनके सामान को उन्नत स्वचालित प्रणालियों का उपयोग करके विमान तक सुरक्षित रूप से पहुंचाया जाएगा।
इस समय उपलब्ध रहेगी सेवा
यह सेवा एअर इंडिया के यात्रियों के लिए नई दिल्ली और शिवाजी स्टेडियम मेट्रो स्टेशन पर सुबह छह बजे से रात नौ बजे तक और विस्तार एयरलाइंस के यात्रियों के लिए नई दिल्ली स्टेशन पर हर दिन सुबह छह बजे से रात आठ बजे तक उपलब्ध है।
तीन-चार घंटे पहले चेक-इन
बयान में कहा गया है कि यात्री अपनी घरेलू उड़ान के प्रस्थान से 12 से दो घंटे पहले तथा अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए चार से तीन घंटे पहले कभी भी चेक-इन कर सकते हैं।
भारत के इस राज्य को कहते हैं रोटियों की भूमि (Land of Rotis), जानिए क्यों?
Naga-Sobhita Wedding Pics: जन्मों-जन्मों के लिए एक-दूसरे के हुए नागा-शोभिता, अग्नि के सामने ली साथ जीने-मरने की कसमें
PHOTOS: अब आसमान से निहार सकेंगे अयोध्या का अद्भुत नजारा, हॉट एयर बैलून की शुरुआत
Vikrant Massey का Car Collection भी उनके जितना सिंपल, एक SUV एक सेडान
दुनिया की सबसे महंगी शॉल ओढ़े इतनी प्यारी लगीं नीता अंबानी.. गजब है विंटर स्टाइल, शॉल का डिजाइन तो कीमत जान होंगी सिट्टी पिट्टी गुल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited