दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे को लेकर आई गुड न्यूज, इसी महीने से दौड़ेंगी गाड़ियां!
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे को लेकर अच्छी खबर सामने आई है, फरीदाबाद में बाईपास पर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi Mumbai Expressway) का मीठापुर से कैली इंटरचेंज का हिस्सा तैयार हो गया है बता दें कि यह नया एक्सप्रेसवे दिल्ली में यमुना नदी के किनारे यमुना खादर, ओखला विहार और बटला हाउस जैसे इलाकों से होकर गुजरता है यह डीएनडी फ्लाईओवर के आश्रम एंट्री के पास सड़क को पार करेगा, नवंबर 2024 में ही इसे वाहनों के लिए खोला जा सकता है इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है।

जल्दी ही दिल्ली-मुंबई आपस में कनेक्ट हो जायेंगे
देश में एक्सप्रेसवे को लेकर जिस तेजी से काम चल रहा उसे देखते हुए लग रहा है कि जल्दी ही देश के कोने-कोने आपस में कनेक्ट हो जायेंगे और कहीं भी जाना आसान हो जाएगा, बात यहां दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi Mumbai Expressway) की जिसे लेकर एक गुड न्यूज सामने आई है, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का मीठापुर से कैली इंटरचेंज तक हिस्सा रेडी हो गया है, बता दें कि यह हिस्सा करीब 24 किलोमीटर तक का है, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का दिल्ली वाला सेक्शन नवंबर 2024 के मध्य तक खुल सकता है, इस हिस्से के खुलने से मथुरा रोड पर लगने वाले जाम से राहत मिलेगी इस एक्सप्रेसवे पर छह लेन हैं, इसका उद्घाटन पीएम मोदी ने फरवरी 2023 को किया था।

यहां एक्सप्रेसवे को ट्रायल के लिए शुरू किया जाएगा
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे की फरीदाबाद की सीमा में निर्माण कार्य की डेडलाइन सितंबर थी, लेकिन यह पूरा नहीं हो सका पर अब तेजी से कामों को किया जा रहा है यहां एक्सप्रेसवे को ट्रायल के लिए शुरू किया जाएगा, ताकि कोई कमी ना रह जाए।

वाहनों का दबाव कम हो जाएगा
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे शुरू होने से यहां हाईवे पर भी वाहनों का प्रेशर कम हो जाएगा वहीं कनेक्टिविटी होने से नहर पार से पलवल और गुरुग्राम जाने के लिए इस बाईपास रोड का इस्तेमाल वाहन चालक कर सकते है।

देश के सबसे लंबे एक्सप्रेस-वे में शुमार
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे देश के सबसे लंबे एक्सप्रेस-वे में शुमार है इसकी कुल लंबाई 1350 किलोमीटर है। इससे दिल्ली से मुंबई 12 घंटे में आना-जाना संभव हो सकेगा।

कुछ हिस्सों को ट्रैफिक के लिए पहले ही खोल दिया गया है
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे देश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे है, जिसके कुछ हिस्सों को ट्रैफिक के लिए पहले ही खोल दिया गया है। इसी एक्सप्रेसवे को दिल्ली से जोड़ने वाला डीएनडी-केएमपी (DND-KMP) एक्सप्रेसवे का फरीदाबाद सेक्शन भी लगभग तैयार हो चुका है और नवंबर में इसे ट्रैफिक के लिए खोल दिया जाएगा।

वेस्टर्न पेरिफरल वे तक पहुंच आसान हो जाएगी
फरीदाबाद सेक्शन चालू हो जाने के बाद दिल्ली बॉर्डर से मंडकौला गांव तक पहुंचना बहुत ही आसान हो जाएगा। इस सेक्शन के खुल जाने पर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे और वेस्टर्न पेरिफरल वे तक पहुंच आसान हो जाएगी।

ट्रैफिक खोलने की तैयारी शुरू कर दी है
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के मैनेजमेंट ने फरीदाबाद की सीमा में 148NA DND-KMP एक्सप्रेसवे पर नवंबर से ट्रैफिक खोलने की तैयारी शुरू कर दी है।

फोटोकॉपी दुकान चलाने वाले का कमाल है Vishal Mega Mart, कभी उधारी से हुआ गुजारा

GHKKPM 7 Maha Twist: पोल खुलते ही धक्के मारकर निकाला जाएगा ऋतुराज, तेजस्विनी-रजत का कातिल निकलेगा कोई और

IPL 2025 में राजस्थान के मैच खत्म, 14 वर्षीय वैभव ने बनाए कितने रन, लगाए कितने छक्के

जावेद अख्तर के 10 मशहूर शेर: याद उसे भी एक अधूरा अफ़्साना तो होगा, कल रस्ते में उस ने हम को पहचाना तो होगा

Income Tax Return Filing 2025: इन 7 प्रकार के व्यक्तियों को ITR फाइल करना अनिवार्य, नहीं तो लग सकती है पेनाल्टी

सुबह के समय नहाना बेहतर या फिर शाम का टाइम का राइट - जानें हेल्दी बॉडी के लिए कब नहाएं

स्मॉल-कैप मल्टीबैगर! केल्टन टेक सॉल्यूशंस ने FCCB इश्यू को किया सफलतापूर्वक बंद

Confirm Train Ticket: आसान फॉर्मूला बताएगा, आपका वेटिंग टिकट कंफर्म होगा या नहीं

'हम सबसे नीचे रहने के हकदार थे'... CSK के कोच का पूरा बयान पढ़िए, हैरान रह जाएंगे फैंस

छत्तीसगढ़ को पीएम मोदी की अनुपम सौगात, डोंगरगढ़ समेत 5 रेलवे स्टेशन का करेंगे वर्चुअल उद्घाटन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited