​सिर्फ ढाई घंटे में पहुंचेंगे दिल्ली से देहरादून, लेकिन पर्यटकों के लिए दूर हो जाएगा मसूरी! जानिए क्यों

Delhi Dehradun Expressway- देश में एक्सप्रेसवे का जाल तेजी से बिछाया जा रहा है, ताकि देश के विकास को रफ्तार दी जा सके। ऐसा ही एक एक्सप्रेसवे बनाया जा रहा है दिल्ली से देहरादून के बीच जो महज ढाई घंटे में आपको दिल्ली से देहरादून पहुंचा देगा। इसके नए साल पर शुरू होने की उम्मीद है। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के बन जाने से दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए देहरादून पहुंचने में सिर्फ ढाई घंटे लगेंगे। लेकिन मसूरी तक का सफर थोड़ा दूर हो जाएगा।

मसूरी बाईपास बनाने की तैयारी
01 / 06

मसूरी बाईपास बनाने की तैयारी

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के नए साल 2025 में आम लोगों के लिए खुलने की संभावना है। इसके शुरू होने के बाद मसूरी जाने वाले पर्यटकों की सबसे बड़ा फायदा होगा। लोग सिर्फ ढाई घंटे में दिल्ली से देहरादून पहुंचेंगे, लेकिन इसके बाद मसूरी थोड़ा दूर हो जाएगा क्योंकि यहां बाईपास बनाने की तैयारी हो रही है। (iStock)

आशारोड़ी से मसूरी तक बाईपास निर्माण
02 / 06

आशारोड़ी से मसूरी तक बाईपास निर्माण

ट्रैफिक से मुक्ति दिलाने के मद्देनजर दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे निर्माण के बाद आशारोड़ी से मसूरी तक बाईपास के निर्माण की कवायद शुरू हो गई है। शहर के लोगों और पर्यटकों को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए ये पहल हो रही है। पहले चरण में आशारोड़ी से झाझरा तक हाईवे का निर्माण किया जा रहा है। दूसरे चरण में झाझरा से मसूरी तक 42 किमी हाईवे का निर्माण किया जाएगा।

पर्यटकों की संख्या में होगा इजाफा
03 / 06

पर्यटकों की संख्या में होगा इजाफा

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे बन जाने के बाद मसूरी आने वाले पर्यटकों की संख्या में जबरदस्त इजाफे की उम्मीद है। ऐसे में देहरादून और मसूरी की सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ना तय है। इसी को देखते हुए मसूरी के लिए नए बाईपास की योजना पर काम शुरू हो रहा है।

आशारोड़ी से झाझरा तक फोर लेन सड़क
04 / 06

आशारोड़ी से झाझरा तक फोर लेन सड़क

पहले चरण में आशारोड़ी से झाझरा तक फोर लेन सड़क बनाई जाएगी। पहले फेज को वन मंत्रालय से मंजूरी भी मिल गई है। इसके बाद झाझरा से मसूरी तक हाईवे बनाया जाएगा। अभी तक झाझरा से डूंगा तक सिंगल लेन सड़क है, जबकि डूंगा से आगे वन भूमि पड़ती है।

शहर के जाम में नहीं फंसेंगे पर्यटक
05 / 06

शहर के जाम में नहीं फंसेंगे पर्यटक

आशारोड़ी से झाझरा और फिर मसूरी तक हाईवे का निर्माण होने से दिल्ली, चंडीगढ़ और हिमाचल से मसूरी आने वाले पर्यटकों को बड़ी राहत मिलेगी और उन्हें देहरादून शहर के जाम से नहीं जूझना पड़ेगा। नए रूट से आने वाले पर्यटक बिना शहर में आए बाईपास से सीधे मसूरी निकल पाएंगे। (PTI)

ट्रैफिक प्लान तैयार
06 / 06

ट्रैफिक प्लान तैयार

ट्रैफिक प्लान तैयार कर लिया गया है, ताकि एक्सप्रेसवे शुरू होने पर अचानक वाहनों की संख्या में बढ़ोतरी होने पर पर्यटकों को शहर के बाहर से ही मसूरी भेजा जाएगा और वहीं से वापस किया जाएगा। इससे शहरवासियों और पर्यटकों दोनों को जाम से झंझट से मुक्ति मिलेगी और बड़ी राहत मिलेगी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited