सूर्य के पास मिला 'हीरे का तहखाना', वैज्ञानिकों ने बना लिया यहां पहुंचने का प्लान

हमारा ब्रह्माण्ड कई तरह के रहस्यों से भरा हुआ है। धरती की तुलना में कई ग्रहों पर इनती मात्रा में खनिज पदार्थ मौजूद हैं कि आप सोच भी नहीं सकते। अब सूर्य के सबसे करीबी ग्रह बुध पर बड़ी मात्रा में हीरे की मौजूदगी का पता चला है। वैज्ञानिकों ने अनुमान लगाया है कि इस ग्रह की सतह के नीचे हीरे की मोटी परत मौजूद हो सकती है।

01 / 06
Share

​इस टीम ने लगाया हीरे की मौजूदगी का पता​

बुध ग्रह पर हीरे की मौजूदगी का पता बीजिंग के वैज्ञानिकों की एक टीम ने लगाया है। बीजिंग में सेंटर फॉर हाई प्रेशन साइंसा एंड टेक्नोलॉजी रिसर्च के वैज्ञानिक यानहाओ लिन ने कहा है कि बुध ग्रह की उच्च कार्बन सामग्री से अनुमान लगाया जा सकता है कि शायद इस ग्रह के अंदर कुछ खास चीजें मौजूद हैं।

02 / 06
Share

​बुध पर ही क्यों मिला हीरा​

वैज्ञानिकों का मानना है कि बुध ग्रह का मेंटल पहले की तुलना में 50 किमी गहरा हो सकता है। मेंटल कोर सीमा पर तापमान और दबाव में काफी वृद्धि के कारण कार्बन हीरे में तब्दील हो सकता है।

03 / 06
Share

​नासा ने भी की खोज​

नासा के मैसेंजर अंतरिक्ष यान ने भी बुध ग्रह की सतह पर असामान्य रूप से काले क्षेत्रों की खोज की है, इसे ग्रेफाइट के रूप में पहचाना गया है।

04 / 06
Share

​सिलिकेट और कार्बन से भरा हुआ है ग्रह​

वैज्ञानिक अध्ययन बताते हैं कि बुध ग्रह सिलिकेट और कार्बन से भरा हुआ है। इसकी बाहरी सतह का निर्माण मैग्मा के क्रिस्टल में बदलने से हुआ था।

05 / 06
Share

​तैयार की गई ग्रह की दबाव स्थिति​

हीरे की मौजूदगी का पता चलने के बाद वैज्ञानिकों ने प्रयोगशाला में ग्रह की दबाव स्थिति तैयार किया है।

06 / 06
Share

​70 हजार गुना अधिक है दबाव​

बता दें, पृथ्वी के वायुमंडलीय दबाव से बुध ग्रह का वायुमंडलीय दबाव 70,000 गुना अधिक है।