गिरफ्तारी से बचने के लिए क्या दीवार फांद गए इमरान खान

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग की बात करते हैं। लेकिन तोशाखाना मामले में जब पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने पहुंची तो पता चला की वो अपने पड़ोसी के घर में दीवार फांद दाखिल हुए। पाकिस्तान सरकार का कहना है कि जिस किसी ने भी पाकिस्तान की ट्रेजरी को नुकसान पहुंचाया है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

गिरफ्तारी से बचने के लिए क्या दीवार फांद गए इमरान खान
01 / 09

गिरफ्तारी से बचने के लिए क्या दीवार फांद गए इमरान खान

इमरान खान ने रैली की
02 / 09

इमरान खान ने रैली की

बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी से बचने के लिए वो अपने घर की दीवार फांद कर पड़ोसी के घर घुस गए और कुछ देर के बाद रैली करते हुय नजर आए। पाकिस्तान के मंत्री सनाउल्लाह ने कहा कि इमरान खान बेशर्म शख्स हैं।

अदालत से नहीं मिली राहत
03 / 09

अदालत से नहीं मिली राहत

पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ तोशाखाना मामले में पेश न होने पर पिछले सप्ताह जारी गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। इमरान खान के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में भी केस चल रहा है।

पाकिस्तान पुलिस की बेकार रणनीति
04 / 09

पाकिस्तान पुलिस की बेकार रणनीति

सनाउल्लाह खान ने कहा कि पाकिस्तान की पुलिस इमरान खान को पकड़ने के लिए गंभीर नहीं थी। अगर पुलिस की तरफ से गंभीरता दिखाई गई होती तो वो गिरफ्त में होते ।

क्या है तोशाखाना मामला
05 / 09

क्या है तोशाखाना मामला

इमरान खान पर तोशाखाना में रखे गये तोहफों को कम दाम पर खरीदने और फिर उसे बेचकर लाभ कमाने का आरोप है। जिन सामानों को उन्होंने बेचा था उसमें एक महंगी घड़ी थी जिसे उन्हें पीएम रहते हुए उपहार में मिली थी।

तोशाखाना सरकारी विभाग
06 / 09

तोशाखाना सरकारी विभाग

तोशाखाना एक सरकारी विभाग है। यहां दूसरे देशों की सरकारों के प्रमुखों, विदेशी हस्तियों द्वारा राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री, सांसदों, नौकरशाहों और अधिकारियों से मिले गिफ्ट को रखा जाता है। इमरान खान पर आरोप है कि उन्होंने निजी लाभ के लिए पाकिस्तान की संपत्ति को बेच दिया।

शहबाज शरीफ ने क्या कहा
07 / 09

शहबाज शरीफ ने क्या कहा

पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ का कहना है कि जो लोग भ्रष्टाचार के मामले में आरोपी हैं उन्हें कानून का सम्मान करना चाहिए। इमरान खान अगर इतने पाक साफ हैं तो डर क्यों रहे हैं।

बिलावल बोले- डर कैसा
08 / 09

बिलावल बोले- डर कैसा

पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के बिलावल भुट्टो ने कहा कि हमारी गठबंधन की सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर चल रही है। अगर इमरान खान इतने ही पाक साफ हैं तो पुलिस और अदालत का सामना करने से क्यों कतरा रहे हैं।

जनता सबक सिखा देगी
09 / 09

जनता सबक सिखा देगी

इमरान खान ने कहा कि इस भ्रष्ट गठबंधन के खिलाफ उनकी लड़ाई जारी रहेगी। पाकिस्तान की जनता सच को समझती है, मौका आने दीजिए जनता खुद ब खुद सबक सिखा देगी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited