गिरफ्तारी से बचने के लिए क्या दीवार फांद गए इमरान खान

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग की बात करते हैं। लेकिन तोशाखाना मामले में जब पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने पहुंची तो पता चला की वो अपने पड़ोसी के घर में दीवार फांद दाखिल हुए। पाकिस्तान सरकार का कहना है कि जिस किसी ने भी पाकिस्तान की ट्रेजरी को नुकसान पहुंचाया है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

01 / 09
Share

गिरफ्तारी से बचने के लिए क्या दीवार फांद गए इमरान खान

02 / 09
Share

इमरान खान ने रैली की

बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी से बचने के लिए वो अपने घर की दीवार फांद कर पड़ोसी के घर घुस गए और कुछ देर के बाद रैली करते हुय नजर आए। पाकिस्तान के मंत्री सनाउल्लाह ने कहा कि इमरान खान बेशर्म शख्स हैं।

03 / 09
Share

अदालत से नहीं मिली राहत

पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ तोशाखाना मामले में पेश न होने पर पिछले सप्ताह जारी गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। इमरान खान के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में भी केस चल रहा है।

04 / 09
Share

पाकिस्तान पुलिस की बेकार रणनीति

सनाउल्लाह खान ने कहा कि पाकिस्तान की पुलिस इमरान खान को पकड़ने के लिए गंभीर नहीं थी। अगर पुलिस की तरफ से गंभीरता दिखाई गई होती तो वो गिरफ्त में होते ।

05 / 09
Share

क्या है तोशाखाना मामला

इमरान खान पर तोशाखाना में रखे गये तोहफों को कम दाम पर खरीदने और फिर उसे बेचकर लाभ कमाने का आरोप है। जिन सामानों को उन्होंने बेचा था उसमें एक महंगी घड़ी थी जिसे उन्हें पीएम रहते हुए उपहार में मिली थी।

06 / 09
Share

तोशाखाना सरकारी विभाग

तोशाखाना एक सरकारी विभाग है। यहां दूसरे देशों की सरकारों के प्रमुखों, विदेशी हस्तियों द्वारा राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री, सांसदों, नौकरशाहों और अधिकारियों से मिले गिफ्ट को रखा जाता है। इमरान खान पर आरोप है कि उन्होंने निजी लाभ के लिए पाकिस्तान की संपत्ति को बेच दिया।

07 / 09
Share

शहबाज शरीफ ने क्या कहा

पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ का कहना है कि जो लोग भ्रष्टाचार के मामले में आरोपी हैं उन्हें कानून का सम्मान करना चाहिए। इमरान खान अगर इतने पाक साफ हैं तो डर क्यों रहे हैं।

08 / 09
Share

बिलावल बोले- डर कैसा

पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के बिलावल भुट्टो ने कहा कि हमारी गठबंधन की सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर चल रही है। अगर इमरान खान इतने ही पाक साफ हैं तो पुलिस और अदालत का सामना करने से क्यों कतरा रहे हैं।

09 / 09
Share

जनता सबक सिखा देगी

इमरान खान ने कहा कि इस भ्रष्ट गठबंधन के खिलाफ उनकी लड़ाई जारी रहेगी। पाकिस्तान की जनता सच को समझती है, मौका आने दीजिए जनता खुद ब खुद सबक सिखा देगी।