Digvijay Chautala Engagement: दिग्विजय चौटाला ने की लगन रंधावा संग सगाई, देखिए ये खूबसूरत तस्वीरें

JJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला के बेटे और हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के भाई दिग्विजय सिंह चौटाला की 15 मार्च को शादी है, उनकी शादी लगन रंधावा के साथ होने जा रही है, उनकी होने वाली दुल्हन भी राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखती हैं और लगन के दादा पंजाब सरकार में मंत्री रह चुके हैं। इस खास शादी के लिए प्रधानमंत्री से लेकर सलमान खान तक को न्योता दिया गया है वहीं उनके विवाह की रस्में शुरु हो गई हैं, सोमवार को दिल्ली में दिग्विजय चौटाला और लगन रंधावा की रिंग सेरेमनी हुई, जिसकी तस्वीरें सामने आईं हैं।

01 / 08
Share

​दिल्ली में रिंग सेरेमनी हुई​

JJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला के छोटे बेटे दिग्विजय सिंह चौटाला कि सोमवार को दिल्ली में रिंग सेरेमनी हुई। दिग्विजय चौटाला की रिंग सेरेमनी अमृतसर की रहने वाली लगन रंधावा के साथ हुई।

02 / 08
Share

​कई राजनीतिक हस्तियां बनीं खास मेहमान​

हरियाणा की कई राजनीतिक हस्तियां दिग्विजय और लगन को को आशीर्वाद देने पहुंचे इसके मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए थे

03 / 08
Share

​दिग्विजय के विवाह के कार्यक्रम​

गौर हो कि इस खास शादी को लेकर पिछले कई दिनों से दिग्विजय की विवाह के कार्यक्रम चल रहे हैं जिसकी फोटोज पहले भी सामने आई हैं

04 / 08
Share

​10 मार्च को प्रीतिभोज आयोजित किया गया​

शादी से पहले सिरसा में 10 मार्च को प्रीतिभोज आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में वीआईपी और वीवीआईपी भी शामिल हुए थे

05 / 08
Share

​15 मार्च को गुरुग्राम में शादी​

दिग्विजय चौटाला और लगन रंधावा की सगाई दिल्ली में हुई है और दोनों की शादी 15 मार्च को गुरुग्राम में होनी है

06 / 08
Share

​कौन हैं दिग्विजय सिंह चौटाला​

दिग्विजय सिंह चौटाला हरियाणा के बड़े राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखते हैं वो पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला के बड़े अजय चौटाला के छोटे बेटे हैं, दिग्विजय सिंह चौटाला जननायक जनता पार्टी में महासचिव के पद पर हैं

07 / 08
Share

​लगन के दादा पंजाब सरकार में मंत्री रहे हैं​

दिग्विजय सिंह चौटाला की होने वाली दुल्हन भी राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखती हैं और लगन के दादा पंजाब सरकार में मंत्री रह चुके हैं

08 / 08
Share

​नहीं पहुंचे दादा और चाचा​

दिग्विजय के पिता अजय चौटाला ने कहा कि अब मेरे दोनों बेटे बराबर हो गए हैं, घर में एक और नया सदस्य जुड़ गया है, दादा ओम प्रकाश चौटाला और चाचा अभय सिंह चौटाला नहीं पहुंचे