अयोध्या राम मंदिर में विराजे रामलला ...इस साल की दीपावली बहुत खास, सुंदरता देख नहीं हटेंगी नजरें

अयोध्या राम मंदिर की चर्चा इस साल के शुरूआत से ही विशेष तौर पर हो रही है आखिर ऐसा हो भी क्यों ना आखिर करोड़ों भक्तों की आस्था के प्रतीक राम लला अपने भव्य मंदिर में विराजित हुए इसे लेकर भक्तों का उत्साह देखते ही बनता है, अपने 'लला' के आगमन की खुशी में अयोध्या नगरी झूम रही है अब इंतजार हो रहा है तो सिर्फ दीपोत्सव का, इस साल अयोध्या की दिवाली (Ayodhya Ram Mandir Diwali 2024) भी कभी ना भूलने वाली होगी, लाइटों से जगमग राम मंदिर बहुत सुंदर लग रहा है, वहीं रामनगरी में 35 लाख से अधिक व राम की पैड़ी पर 25 लाख से अधिक दीप (Ayodhya Deepotsav 2024) प्रज्ज्वलित होंगे।

बेहतरीन लाइटों की रोशनी में राम मंदिर जगमगा रहा है
01 / 07

बेहतरीन लाइटों की रोशनी में राम मंदिर जगमगा रहा है

दिवाली वैसे तो सभी के लिए बेहद खास पर्व है पर बात अयोध्या की, इस साल की दीपावली (Ayodhya Diwali 2024) बहुत खास है, बहुत विशेष है, 500 वर्षों के बाद प्रभु श्री राम अयोध्या के अपने भव्य मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) में विराजमान हैं और उस भव्य मंदिर में विराजमान होने के बाद ये पहली दीपावली है ये लोगों के लिए ऐसा मौका है जिसे कभी भुला नही पायेंगे, इस बार अयोध्या राम मंदिर को बेहद सुंदर तरीके से सजाया जा रहा है, बेहतरीन लाइटों की रोशनी में राम मंदिर जगमगा रहा है वहीं करीब अयोध्या के राम मंदिर को दीपोत्सव पर 1,100 कुंतल फूलों से सजाया जाएगा इनमें 240 तरह के देशी-विदेशी फूल होंगे।और पढ़ें

राम मंदिर दीपोत्सव पर अद्भुत छटा बिखेर रहा है
02 / 07

राम मंदिर दीपोत्सव पर अद्भुत छटा बिखेर रहा है

प्राण प्रतिष्ठा के बाद एक बार फिर राम मंदिर दीपोत्सव पर अद्भुत छटा बिखेर रहा है 500 वर्षों के बाद यह पहला मौका है जब रामलला अपने भव्य मंदिर में दीपावली मना रहे हैं, इसे लेकर लोगों में अलग ही उत्साह झलक रहा है।

श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह पहला दिवाली समारोह
03 / 07

श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह पहला दिवाली समारोह

अयोध्या में 30 अक्टूबर को आयोजित होने वाले दीपोत्सव के आठवें संस्करण को लेकर राम नगरी के निवासी और संतगण खुशी से झूम रहे हैं, क्योंकि यहां नवनिर्मित भव्य मंदिर में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह पहला दिवाली समारोह होगा।

पूरी अयोध्या नगरी का दुल्हन की तरह श्रृंगार किया गया है
04 / 07

पूरी अयोध्या नगरी का दुल्हन की तरह श्रृंगार किया गया है

पूरी अयोध्या नगरी का दुल्हन की तरह श्रृंगार किया गया है, श्री राम जन्मभूमि मंदिर को आकर्षक फूलों से सजाया जाएगा पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए मंदिर भवन के परिसर में विशेष मोम के दीपक जलाए जाएंगे, जिनसे कार्बन का कम से कम उत्सर्जन होगा।

भव्य राम मंदिर की आभा देखते ही बन रही है
05 / 07

भव्य राम मंदिर की आभा देखते ही बन रही है

अयोध्या के भव्य राम मंदिर की आभा देखते ही बन रही है, इस अवसर का दुनिया भर में फैले करोड़ों राम भक्तों को इंतजार था, दीयों व कृत्रिम रोशनी में राम मंदिर जगमगा रहा है जिसे देखकर निगाहें नहीं हट रही हैं।

अयोध्या में दीपोत्सव-2024 का यह आठवां साल
06 / 07

अयोध्या में दीपोत्सव-2024 का यह आठवां साल

अयोध्या में दीपोत्सव-2024 का यह आठवां साल है इसकी शुरुआत 2017 में यूपी में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद हुई इस बार अयोध्या में सरयू तट के घाटों पर 25 लाख दीप जलाने का लक्ष्य रखा गया है।

22 जनवरी को अयोध्या में भव्य नवनिर्मित मंदिर में भगवान श्री रामलला की प्रतिष्ठा
07 / 07

22 जनवरी को अयोध्या में भव्य नवनिर्मित मंदिर में भगवान श्री रामलला की प्रतिष्ठा

इसी वर्ष 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य नवनिर्मित मंदिर में भगवान श्री रामलला की प्रतिष्ठा की गयी। रामलला के मंदिर में इस बार एक खास तरह का दीपक जलाने की योजना है। नवनिर्मित श्री राम जन्मभूमि मंदिर में पहली दीपावली के लिए भव्य और 'पर्यावरण के अनुकूल' तैयारियां चल रही हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited