क्या देश की पहली प्राइवेट ट्रेन के बारे में जानते हैं आप, 1 लाख रुपये तक है किराया....जानिए खूबियां
भारत में यात्रियों की सुविधा के हिसाब से अलग-अलग तरह की ट्रेनें चलाई जा रही हैं। भारतीय रेलवे का नेटवर्क दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। रेलवे रोज 13 हजार से अधिक ट्रेनें चलाता है जिसमें करोड़ों यात्री सफर करते हैं। रेलवे की लगातार तरक्की के बीच क्या आपको पता है कि भारत में प्राइवेट ट्रेन भी चलती है। हम आपको इसकी हर खूबियां बता रहे हैं साथ ही जानिए ये कहां से तक चलती है और क्यों मानी जाती है इतनी खास।
भारत गौरव एक्सप्रेस
भारत में ज्यादातर लोगों को शायद नहीं होगा कि देश में प्राइवेट ट्रेन भी चलती है। भारत की पहली प्राइवेट ट्रेन का नाम भारत गौरव एक्सप्रेस है। इसकी शुरुआत भारत गौरव स्कीम के तहत हुई थी और इसे 2021 में लान्च किया गया था।
लीज पर लेकर पर्यटकों के लिए चलाई जाती है
इस ट्रेन को लीज पर लेकर पर्यटकों के लिए चलाया जाता है। ट्रेन को खास तरह से डिजाइन किया गया है, जिसके अंदर कॉमन रूम में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं।
ट्रेन में पेंट्री कार, बाहर चित्रकारी
इस ट्रेन में विशेष पेंट्री कार भी है यानि खाने-पीने की हर सुविधा से युक्त है। साथ ही इस ट्रेन के बाहर की चित्रकारी से देश की संस्कृति झलकती है।
देखो अपना देश...
देखो अपना देश, के तहत शुरू की गई यह ट्रेन दिल्ली से शुरू होकर दक्षिण भारत के रामेश्वरम तक जाती है। दक्षिण भारत के प्रमुख जगहों की सैर कराई जाती है।
20 दिन का टूर
20 दिन के टूर के बाद यह ट्रेन वापस दिल्ली आती है। 1500 यात्रियों की क्षमता वाले इस ट्रेन में सुरक्षा के भी खास इंतजाम है।
कोयंबटूर से हरी झंडी दिखाकर रवाना
देश की पहली प्राइवेट ट्रेन को कोयंबटूर से हरी झंडी दिखाकर रवाना गया था। इस ट्रेन को चलाने का उद्देश्य यात्रियों को भारत के धरोहरों से अवगत कराना है।
17 हजार रुपये से 1 लाख तक किराया
रूट के हिसाब से इस ट्रेन का किराया तय किया गया है। इस ट्रेन का किराया 17 हजार रुपये से शुरू होता है और अधिकतम किराया 1 लाख रुपये तक है।
बुजुर्ग यात्रियों को तीर्थ स्थानों के दर्शन
दिल्ली सरकार भी बुजुर्ग यात्रियों को इस योजना के माध्यम से तीर्थ स्थानों के दर्शन कराती है।
भारत का मिनी लंदन, शायद ही आपको पता होगा नाम, केवल 5 हजार होगा खर्चा
बार-बार पेट में दर्द से रो रहा बच्चा? तो राहत दिलाएंगे ये 4 घरेलू उपाय, कुछ ही देर में हंसता-खेलता दिखेगा आपका लाडला
पाकिस्तान को मिला पहला हिंदू ऑफिसर, जानें कौन है राजेंद्र मेघवार
पढ़ा हुआ भूल जाते हैं तो गांठ बांध लें खान सर की ये 5 बात, दिमाग हो जाएगा तेज
अंबानी फैमिली में सबसे ज्यादा पढ़ा लिखा कौन, मुकेश अंबानी के पास है ये डिग्री
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited