सिर्फ दो कोच और एक मिनट से कम का सफर, ये है दुनिया की सबसे छोटी ट्रेन

World's Shortest Railway: दुनिया की सबसे छोटी ट्रेन लाइन, जिसे एंजल्स फ्लाइट (Angel's Flight) के नाम से जाना जाता है। साल 1901 में एंजल्स फ्लाइट का संचालन शुरू हुआ था, लेकिन मेनटेनेंस वर्क और घातक एक्सीडेंट की वजह से कई बार ट्रेन का संचालन बंद हुआ था। हालांकि, 2017 में ट्रेन का संचालन पुन: शुरू किया गया था। यह ट्रेन न सिर्फ अपने नाम, बल्कि अपने रूट और कोच की वजह से भी जानी जाती है। रेलवे लाइन कैलिफोर्निया के लॉस एंजिल्स में सिर्फ दो शहर ब्लॉक तक फैली हुई है।

01 / 06
Share

कब शुरू हुआ था 'एंजल्स फ्लाइट' का सफर?

दुनिया की सबसे छोटी ट्रेन लाइन कैलिफोर्निया के लॉस एंजिल्स में चलती है। साल 1901 में एंजल्स फ्लाइट का संचालन शुरू हुआ था, जो 298 फीट की दूरी तय करती है।

02 / 06
Share

किसके बीच चलती है ट्रेन

लॉस एंजिल्स के हिल स्ट्रीट और ग्रैंड एवेन्यू के बीच 'एंजल्स फ्लाइट' का संचालन होता है। बता दें कि ट्रेन लाइन दो शहर ब्लॉक तक फैली हुई है।

03 / 06
Share

सफर में कितना समय लगता है?

दो ब्लॉक यानी 298 फीट की दूरी तय करने में दुनिया की सबसे छोटी ट्रेन को एक मिनट से भी कम समय लगता है। अगर आप हिल स्ट्रीट और ग्रैंड एवेन्यू के बीच मौजूद खड़ी ढलान वाली सीढ़िया नहीं चढ़ना चाहते हैं तो 'एंजल्स फ्लाइट' के जरिए सफर कर सकते हैं।

04 / 06
Share

दो कोच वाली ट्रेन

खड़ी ढलान में संचालित होने वाली ट्रेन के दो कोच हैं। जिनके नाम ओलिवेट और सिनाई हैं। जिसकी मदद से यात्री शहर के एक छोर से दूसरे छोर तक की यात्रा करते हैं।

05 / 06
Share

किस पर पड़ा कोच का नाम?

ट्रेन के दोनों कोच ओलिवेट और सिनाई का नाम प्रॉमिस्ड लैंड की दो पहाड़ियों के नाम पर रखा गया है। इस ट्रेन को 1901 में राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन के दोस्त करनल जेडब्लूय एडी द्वारा डिजाइन किया गया था।

06 / 06
Share

केबल नियंत्रित ट्रेन

केबल द्वारा नियंत्रित होने वाली 'एंजेल्स फ़्लाइट' 33 डिग्री की ढलान पर अपने सफर में निकलती है। ऐसा माना जाता है कि एंजेल्स फ़्लाइट में दुनिया के अन्य रेलवे की तुलना में प्रति मील ज्यादा यात्रियों ने सफर किया होगा।