डोनाल्ड ट्रंप पर कैसे हुआ हमला, US सीक्रेट सर्विस ने कैसे बचाई जान...तस्वीरों में देखिए

Gunfire at Donald Trump Rally: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हमला हुआ है। पेन्सिलवेनिया में उनकी रैली के दौरान गोलीबारी की गई। इसमें ट्रंप घायल हो गए। यह हमला तब हुआ जब ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए प्रचार कर रहे थे। गोलीबारी होते ही अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के जवानों ने ट्रंप को घेर लिए और सुरक्षित बाहर निकाला। सीक्रेट सर्विस की ओर से कहा गया है कि पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप सुरक्षित हैं और स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।

रैली के दौरान हुआ हमला
01 / 08

रैली के दौरान हुआ हमला

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हमला रैली के दौरान हुआ। ट्रंप राष्ट्रपति चुनाव प्रचार के लिए समर्थकों को संबोधित कर रहे थे। तभी कई राउंड गोलीबारी की आवाज सुनाई देती है। इसके बाद रैली स्थल पर दहशत फैल जाती है।

कनपटी के पास से गुजरी गोली
02 / 08

कनपटी के पास से गुजरी गोली

एक गोली डोनाल्ड ट्रंप की कनपटी को छूती हुई निकली। जब सुरक्षा कर्मी उन्हें बाहर निकाल रहे थे ट्रंप के कान के पास से खून निकलता दिखाई दिया।

सीक्रेट सर्विस के जवानों ने दिखाई फुर्ती
03 / 08

सीक्रेट सर्विस के जवानों ने दिखाई फुर्ती

डोनाल्ड ट्रंप पर हमला होते ही अमेरिकी सीक्रेट सर्विस की जवानों ने फुर्ती दिखाई और उनकी ओर दौड़ पड़े।

ट्रंप को बचाने के लिए दांव पर लगाई अपनी जान
04 / 08

ट्रंप को बचाने के लिए दांव पर लगाई अपनी जान

अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के जवानों ने ट्रंप को बचाने के लिए अपनी जान दांव पर लगा दी और उन्हें चारों तरफ से घेर लिया।

बनाया सुरक्षित घेरा
05 / 08

बनाया सुरक्षित घेरा

अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के जवानों ने सुरक्षित घेरेबंदी करके ट्रंप को मंच से नीचे उतारा।

गाड़ी तक पहुंचाया
06 / 08

गाड़ी तक पहुंचाया

डोनाल्ड ट्रंप को घेरेबंदी में ही उनकी गाड़ी तक पहुंचाया गया, जिसके बाद उन्हें वहां से सुरक्षित निकाल लिया गया।

ट्रंप ने समर्थकों की तरफ लहराया हाथ
07 / 08

ट्रंप ने समर्थकों की तरफ लहराया हाथ

इस दौरा डोनाल्ड ट्रंप अपने समर्थकों की तरफ हाथ लहराते हुए दिखाई दिए।

सीक्रेट सर्विस ने की जवाबी कार्रवाई
08 / 08

सीक्रेट सर्विस ने की जवाबी कार्रवाई

हमले के बाद सीक्रेट सर्विस के जवानों ने पूरे इलाके को घेर लिया। बताया जा रहा है कि एक हमलावर और रैली में शामिल एक व्यक्ति की मौत हो गई।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited