डोनाल्ड ट्रंप पर कैसे हुआ हमला, US सीक्रेट सर्विस ने कैसे बचाई जान...तस्वीरों में देखिए

Gunfire at Donald Trump Rally: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हमला हुआ है। पेन्सिलवेनिया में उनकी रैली के दौरान गोलीबारी की गई। इसमें ट्रंप घायल हो गए। यह हमला तब हुआ जब ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए प्रचार कर रहे थे। गोलीबारी होते ही अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के जवानों ने ट्रंप को घेर लिए और सुरक्षित बाहर निकाला। सीक्रेट सर्विस की ओर से कहा गया है कि पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप सुरक्षित हैं और स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।

01 / 08
Share

रैली के दौरान हुआ हमला

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हमला रैली के दौरान हुआ। ट्रंप राष्ट्रपति चुनाव प्रचार के लिए समर्थकों को संबोधित कर रहे थे। तभी कई राउंड गोलीबारी की आवाज सुनाई देती है। इसके बाद रैली स्थल पर दहशत फैल जाती है।

02 / 08
Share

कनपटी के पास से गुजरी गोली

एक गोली डोनाल्ड ट्रंप की कनपटी को छूती हुई निकली। जब सुरक्षा कर्मी उन्हें बाहर निकाल रहे थे ट्रंप के कान के पास से खून निकलता दिखाई दिया।

03 / 08
Share

सीक्रेट सर्विस के जवानों ने दिखाई फुर्ती

डोनाल्ड ट्रंप पर हमला होते ही अमेरिकी सीक्रेट सर्विस की जवानों ने फुर्ती दिखाई और उनकी ओर दौड़ पड़े।

04 / 08
Share

ट्रंप को बचाने के लिए दांव पर लगाई अपनी जान

अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के जवानों ने ट्रंप को बचाने के लिए अपनी जान दांव पर लगा दी और उन्हें चारों तरफ से घेर लिया।

05 / 08
Share

बनाया सुरक्षित घेरा

अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के जवानों ने सुरक्षित घेरेबंदी करके ट्रंप को मंच से नीचे उतारा।

06 / 08
Share

गाड़ी तक पहुंचाया

डोनाल्ड ट्रंप को घेरेबंदी में ही उनकी गाड़ी तक पहुंचाया गया, जिसके बाद उन्हें वहां से सुरक्षित निकाल लिया गया।

07 / 08
Share

ट्रंप ने समर्थकों की तरफ लहराया हाथ

इस दौरा डोनाल्ड ट्रंप अपने समर्थकों की तरफ हाथ लहराते हुए दिखाई दिए।

08 / 08
Share

सीक्रेट सर्विस ने की जवाबी कार्रवाई

हमले के बाद सीक्रेट सर्विस के जवानों ने पूरे इलाके को घेर लिया। बताया जा रहा है कि एक हमलावर और रैली में शामिल एक व्यक्ति की मौत हो गई।