अभियोग लगने के बाद ट्रंप के बेबाक बोल, न्यूक्लियर वार से दूर नहीं दुनिया

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 2016 के राष्ट्रपति पद के चुनाव प्रचार के दौरान वयस्क फिल्मों की अभिनेत्री स्टॉर्मी डेनियल्स को मुंह बंद रखने के लिए धन देने के आरोपों से जुड़े आपराधिक मामले में मंगलवार को मैनहट्टन की अदालत में पेश हुए।

मैनहट्टन की अदालत ने ट्रंप को कारोबारी रिकॉर्ड में हेराफेरी करने संबंधी उन पर 34 संगीन आरोप तय किए। हालांकि ट्रंप ने खुद को निर्दोष बताया है।
01 / 10

मैनहट्टन की अदालत ने ट्रंप को कारोबारी रिकॉर्ड में हेराफेरी करने संबंधी उन पर 34 संगीन आरोप तय किए। हालांकि, ट्रंप ने खुद को निर्दोष बताया है।

ट्रंप आपराधिक आरोप का सामना करने वाले देश के पहले पूर्व राष्ट्रपति हैं।
02 / 10

ट्रंप आपराधिक आरोप का सामना करने वाले देश के पहले पूर्व राष्ट्रपति हैं।

पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि मेरा एकमात्र अपराध यह है कि मैं इस देश को नष्ट करने की मंशा रखने वाले लोगों से हमारे देश की निडरता से रक्षा करने को लेकर प्रतिबद्ध हूं।
03 / 10

पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि ‘मेरा एकमात्र अपराध यह है कि मैं इस देश को नष्ट करने की मंशा रखने वाले लोगों से हमारे देश की निडरता से रक्षा करने को लेकर प्रतिबद्ध हूं।’

ट्रंप ने कहा कि हमारी अर्थव्यवस्था चरमरा रही है। महंगाई नियंत्रण से बाहर हो गई है। रूस चीन के साथ मिल गया है। क्या आप इस पर भरोसा कर सकते हैं सऊदी अरब ने ईरान से हाथ मिला लिया है।
04 / 10

ट्रंप ने कहा कि हमारी अर्थव्यवस्था चरमरा रही है। महंगाई नियंत्रण से बाहर हो गई है। रूस चीन के साथ मिल गया है। क्या आप इस पर भरोसा कर सकते हैं? सऊदी अरब ने ईरान से हाथ मिला लिया है।

उन्होंने कहा चीन रूस ईरान और उत्तर कोरिया ने मिलकर एक खतरनाक और विनाशकारी गठबंधन बना लिया है और अगर मैं आपका राष्ट्रपति होता तो ऐसा कभी नहीं होता। न ही रूस यूक्रेन पर हमला करता।
05 / 10

उन्होंने कहा, ‘चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया ने मिलकर एक खतरनाक और विनाशकारी गठबंधन बना लिया है और अगर मैं आपका राष्ट्रपति होता तो ऐसा कभी नहीं होता। न ही रूस यूक्रेन पर हमला करता।’

पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि विभिन्न देश परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की सार्वजनिक धमकी दे रहे हैं जो उनके प्रशासन में कभी नहीं हुआ।
06 / 10

पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि विभिन्न देश परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की सार्वजनिक धमकी दे रहे हैं जो उनके प्रशासन में कभी नहीं हुआ।

ट्रंप ने कहा मैं आपको भरोसा दिलाना चाहता हूं कि मैं इससे अधिक दृढ़निश्चयी पहले कभी नहीं रहा जितना मैं अभी हूं। वे मुझे हरा नहीं पाएंगे।
07 / 10

ट्रंप ने कहा, ‘मैं आपको भरोसा दिलाना चाहता हूं कि मैं इससे अधिक दृढ़निश्चयी पहले कभी नहीं रहा, जितना मैं अभी हूं। वे मुझे हरा नहीं पाएंगे।'

पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि वे मुझे तोड़ नहीं पाएंगे। वे इस देश की रक्षा करने के लिए लड़ने से मुझे नहीं रोक पाएंगे।
08 / 10

पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि वे मुझे तोड़ नहीं पाएंगे। वे इस देश की रक्षा करने के लिए लड़ने से मुझे नहीं रोक पाएंगे।'

अपने विरोधियों पर निशाना साधते हुए ट्रंप ने कहा कि वे मुझे फंसाने बदनाम करने और मुझे नष्ट करने की कोशिश करते हैं।
09 / 10

अपने विरोधियों पर निशाना साधते हुए ट्रंप ने कहा कि 'वे मुझे फंसाने, बदनाम करने और मुझे नष्ट करने की कोशिश करते हैं।'

अपने मकसद को पूरा करने का मेरा संकल्प उतना ही दृढ़ होता है।
10 / 10

'अपने मकसद को पूरा करने का मेरा संकल्प उतना ही दृढ़ होता है।’

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited