ऋषिकेश में गर्मी और भीड़ दोनों ज्यादा, इस शहर में होगा ठंडक का एहसास
शहरों की भीषण गर्मी से बचने के लिए जिसे देखो वह ऋषिकेश, हरिद्वार, मनाली, मसूरी, शिमला और नैनीताल का रुख कर रहा है। लेकिन अगर आप प्रचंड गर्मी से राहत पाना चाहते हैं और साथ ही प्राकृतिक खूबसूरती का भी लुत्फ लेना चाहते हैं तो आपको इन जगहों से अलग कोई और जगह देखनी होगी। आपके पास समय नहीं है, तो कोई बात नहीं, हमने आपके लिए वह जगह ढूंढ ली है। इस गर्मी में ठंडा-ठंडा, कूल-कूल होना चाहते हैं तो इस बार उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में मुनस्यारी का रुख करें। यहां हम आपको कुछ तस्वीरों के जरिए मुनस्यारी की खूबसूरती दिखा रहे हैं, बाकि आप जाएंगे तो कैमरे में यादें संजोकर तो ले ही आएंगे।

हरा-भरा संसार
मुनस्यारी पहुंचकर आपको लगेगा जैसे आप हरे-भरे संसार में पहुंच गए हैं। ठंडे मौसम के साथ यहां की हरियाली आपका मन मोह लेगी। हरियाली के बीच छोटे-छोटे घर आपको दूसरे ही संसार में ले जाते हैं।

खूबसूरत राहें
जब आप मुनस्यारी जाएंगे तो यहां आपको बहुत ही खूबसूरत पहाड़ और खाटियां देखने को मिलेंगी। कुछ रास्ते मंजिल से भी खूबसूरत होते हैं, लेकिन यहां तो मंजिल और राहें दोनों की खूबसूरती आपके मन-मस्तिक में छा जाएगी।

बिरथी फॉल
400 मीटर की ऊंचाई से गिरने वाला बिरथी फॉल आपके इस सफर को हमेशा के लिए यादगार बना देगा। मुनस्यारी शहर से करीब 35 किमी दूर घने जंगलों के बीच इस फॉल तक पहुंचने के लिए आपको कलमुनी पास से होकर जाना होगा। यहीं पर बाला वाटरफॉल भी है। यहां का ठंडा पानी सूरज की गर्मी भी उतार सकता है।

मिलम ग्लेशियर
मिलम ग्लेशियर, उत्तराखंड में कुमाऊं क्षेत्र का सबसे बड़ा ग्लेशियर है, जो करीब 37 स्क्वायर किलोमीटर में फैला है। यह सबसे दूरदराज का ग्लेशियर है और यहीं से गोरीगंगा नदी निकलती है। यहां के नजारे देखकर आपका मन यहीं बस जाएगा और आप बार-बार यहां आना चाहेंगे। गोरीगंगा नदी के साथ ट्रैक करके करीब 6 दिनों में यहां पहुंचा जा सकता है।

बुग्याल भी अद्भुत
मुनस्यारी आएं तो यहां के बुग्याल यानी घास के मैदानों की सैर जरूर करें। यहां के नजारे आपको यह जगह छोड़ने नहीं देंगे और किस्मत अच्छी रही तो आपको यहां जंगली जानवर भी देखने को मिल जाएंगे।

बर्फ से ढकीं चोटियां
मुनस्यारी से आप बर्फ से ढकी चोटियों को बहुत ही करीब से देख सकते हैं। यहां से हिमालय के बहुत ही खूबसूरत दर्शन होते हैं। यहां से पंचाचुली पर्वत श्रृंखला तो ऐसे दिखती है, जैसे आगे बढ़कर छू लें।

तांबई हिमालय
शाम को सूर्यास्त के समय यहां से हिमालय को देखना अपने आप में अद्भुत अनुभव है। डूबते सूरज की तांबई किरणें जब हिमालय पर पड़ती हैं तो सफेद बर्फ तांबई रंग में रंग जाती है। यह नजारा इतना खूबसूरत होता है कि यहां से नजर ही नहीं हटती।

गोरी गंगा
गोरीगंगा यहां के लोगों के लिए जीवनरेखा है। मुनस्यारी से करीब 17 किमी दूरी पर बहने वाली यह नदी मदकोट रोड के साथ-साथ बहती है। यहां भलेदी में रुककर आप नजारों का लुत्फ लेने के साथ ही गोरीगंगा के बर्फ जैसे ठंडे पानी में डुबकी लगाकर, शहरों में आग बरसा रहे सूरज को चिढ़ा सकते हैं।
पोपला है ये जीव, डायनासोर से भी पहले से है मौजूद
May 29, 2025

RCB के खिलाफ पंजाब किंग्स ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, IPL में पहली बार हुआ ऐसा

Gita Updesh: चाहिए सुकून भरी जिंदगी तो जीवन में उतार लें गीता में बताए ये उपदेश, खुशियों से भर जाएगी आपकी लाइफ

शरीर की दुर्गंध कहीं आपके बच्चे के लिए बन न जाए शर्मिंदगी का कारण, आज ही अपनाएं ये देसी नुस्खे

Top 7 TV Gossips: कानूनी नहीं है दिव्यांका-विवेक की शादी, सिर पर कलश रख देबिना बनर्जी ने किया गृह प्रवेश

गुजरात के खिलाफ एलिमिनेटर में हिटमैन रोहित रच सकते हैं इतिहास, बस दो कदम हैं दूर

अक्सर सुहागरात पर ये गलतियां कर बैठते हैं पुरुष, जान लें...नहीं तो बर्बाद हो सकती है पहली रात

सीमावर्ती इलाकों में अब 31 मई को होगी मॉक ड्रिल, इन वजहों से बदली गई तारीख; सायरन की सुनाई देगी गूंज

Harvard University: ट्रम्प प्रशासन ने विदेशी छात्रों के विवाद के बीच हार्वर्ड को 30 दिन की दी राहत

अमेरिका में थम नहीं रही गोलीबारी, वॉशिंगटन के एक पार्क में अब चलीं गोलियां; 7 में से 3 की हालत गंभीर

Jharkhand Liquor Scam: IAS विनय चौबे समेत 4 ऑफिसर सस्पेंड, ACB ने लिया रिमांड पर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited