Photos: कंगाल पाकिस्तानियों ने आधे घंटे में लूट लिया पूरा मॉल, बुरे सपने में बदला 'सपनों का बाजार'

हमारा पड़ोसी देश पाकिस्तान बहुत ही बुरे आर्थिक दौर से गुजर रहा है। यहां महंगाई चरम पर है और लोगों के पास रोजगार भी नहीं है। पाकिस्तान की सरकारें और सेना देश के लोगों की मुसीबतें दूर करने की बजाय आतंकवादियों के पालन-पोषण में लगी हुई हैं। उन्हें आवाम की कोई चिंता नहीं है, बल्कि भारत में आतंकवादी भेजकर ही पाकिस्तान की सरकार और सेना खुश है। देखिए पाकिस्तान में एक मॉल 'सपनों का बाजार' खुला तो कैसे लोगों ने उसे सिर्फ आधे घंटे में ही लूट लिया।

01 / 08
Share

कराची की है घटना

कराची को पाकिस्तान की आर्थिक राजधानी माना जाता है। इसी कराची में सपनों का बाजार नाम से एक मॉल खोला गया। इस मॉल में सस्ते दामों पर सामान बेचा जा रहा था।

02 / 08
Share

अनियंत्रित भीड़ पहुंची

मॉल के खुलते ही यहां बड़ी संख्या में भीड़ पहुंच गई। देखते ही देखते भीड़ अनियंत्रित हो गई और मॉल के गेट बंद करने की कोशिश भी नाकाम हो गई, जब लोगों ने लाठी डंडों से गेट ही तोड़ दिए।

03 / 08
Share

जमकर हुई लूटपाट

मॉल के अंदर घुसी अनियंत्रित भीड़ ने मॉल में जमकर लूटपाट की। जिसके हाथ जो लगा वो ले लिया और वहां से चंपत हो गया।

04 / 08
Share

मॉल के मालिक ने क्या कहा

मॉल के मालिक का कहना है कि यह लिमिटेड टाइम की सेल नहीं थी, बल्कि पूरे साल यही रेट रहने वाले थे। लेकिन जनता ने सारा सामान इधर-उधर फेंक दिया।

05 / 08
Share

विदेशी व्यापारी ने कान पकड़ लिए

जिस व्यापारी ने कराची में ड्रीम बाजार नाम का यह मॉल खोला, अब उसने कान पकड़ लिए हैं। उस शख्स का कहना है कि पाकिस्तान में वैसे ही कोई निवेश नहीं करना चाहता, लूटपाट करके यहां के लोगों ने अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मार ली है।

06 / 08
Share

जहां-तहां बिखरे पकड़े

मॉल में भीड़ ने कपड़े हर तरफ बिखेर दिए हैं। फिलहाल मॉल को बंद कर दिया गया है और अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है कि अब इसके मालिक इस मॉल को कब दोबारा खोलेंगे।

07 / 08
Share

कंगाल पाकिस्तानियों की मॉल में इस हरकत के लिए तो हमें शब्द ही नहीं मिले

08 / 08
Share

मॉल का मालिक भी सोच रहा होगा, किन कंगाल लोगों के बीच में मॉल खोल दिया।