गजब! रईसी हो तो ऐसी...पत्नी को बिकनी में देखने के लिए दुबई के शेख ने खरीद लिया पूरा 'आईलैंड'

आपने दुबई के शेखों के किस्से तो सुने ही होंगे। दौलत लुटाने और लग्जरी लाइफ जीने में इनका कोई सानी नहीं है। अब दुबई का एक और शेख चर्चा में आ गया है। इनका नाम है जमाल अल नादक, जिन्होंने अपनी ब्रिटिश मूल की पत्नी को बिकनी में देखने के लिए पूरा आईलैंड ही खरीद डाला है। शेख की पत्नी सौदी ने इस रियल स्टेट डील की जानकारी इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसके बाद यह काफी वायरल हो रही है।

बिकनी में सेफ फील कराने के लिए खरीदा आईलैंड
01 / 06

​बिकनी में सेफ फील कराने के लिए खरीदा आईलैंड​

26 साल की सौदी अल नादक ने इंस्टाग्राम वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि आप बिकनी पहनना चाहती थीं, इसलिए आपके करोड़पति पति ने आपके लिए द्वीप खरीद दिया। रिपोर्ट में कहा गया है कि दुबई के शेख ने अपनी पत्नी को बिकनी में देखने और सुरक्षित महसूस कराने के लिए ऐसा किया।

पढ़ाई के दौरान हुई थी मुलाकात
02 / 06

​पढ़ाई के दौरान हुई थी मुलाकात​

सौदी, दुबई के बिजनेसमैन जमाल अल नादक की पत्नी हैं। उन्होंने कहा, दुबई में पढ़ाई के दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी। अब वे तीन साल से अधिक समय से शादीशुदा हैं।

लग्जरी लाइफ जीती हैं सौदी
03 / 06

लग्जरी लाइफ जीती हैं सौदी

सौदी दावा करती हैं कि वह फुल टाइम ग्रहणी हैं, इसके आलवा वह सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर भी हैं। उनका इंस्टाग्राम लग्जरी लाइफ वाले वीडियो से भरा पड़ा है। इंस्टाग्राम पर महंगे होटलों, बीच, आईलैंड के कई वीडियो भी हैं।

24 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया वीडियो
04 / 06

​2.4 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया वीडियो​

सौदी अल नादक का इंस्टाग्राम रील काफी देती से वायरल हो रही है। एक सप्ताह से भी कम समय में, वीडियो को 2.4 मिलियन से अधिक बार देखा गया है।

आईलैंड के लिए खर्च कर दिए 50 मिलियन डॉलर
05 / 06

​आईलैंड के लिए खर्च कर दिए 50 मिलियन डॉलर​

सौदी ने गोपनीयता और सुरक्षा कारणों से आईलैंड के सटीक स्थान का खुलासा करने से इनकार कर दिया। हालांकि उन्होंने बताया कि उनके पति ने द्वीप खरीदने के लिए 50 मिलियन डॉलर खर्च किए हैं।

एशिया में ही है आईलैंड
06 / 06

एशिया में ही है आईलैंड

सौदी ने ये बताया कि यह आईलैंड एशिया में ही और बहुत ही खूबसूरत है। यहां वह बिकनी में सुरक्षित महसूस कर सकती हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited