चीन में भूकंप ने मचाई तबाही, अब तक 116 की मौत, तस्वीरों में देखिए मंजर

Earthquake in China: चीन में भूकंप ने तबाही की मचाई है। यहां उत्तर-पश्चिमी चीन के गांसु प्रांत में सोमवार देर रात भूकंप आया। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के हवाले से एपी की रिपोर्ट के अनुसार, इस भूकंप के कारण अब तक गांसु और किंघई प्रांत में अब तक 116 लोगों की मौत को चुकी है, वहीं 200 से ज्यादा लोग घायल हैं।

डियाओजी और किंघई प्रांत में नुकसान
01 / 06

डियाओजी और किंघई प्रांत में नुकसान

बताया जा रहा है कि भूकंप के कारण सबसे ज्यादा नुकसान, काउंटी, डियाओजी और किंघई प्रांत में हुआ है। यहां दर्जनों इमारतें मलबे में तब्दील हो चुकी हैं, जिसके नीचे लोग अभी भी दबे हुए हैं।

10 किमी की गहराई में था भूकंप का केंद्र
02 / 06

10 किमी की गहराई में था भूकंप का केंद्र

यूरोपीय भूमध्यसागरीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप का केंद्र 10 किमी की गहराई में 35.7 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 102.79 डिग्री पूर्वी देशांत में दर्ज किया गया है।

ऑपरेशन ऑल-आउट चलाने के निर्देश
03 / 06

ऑपरेशन ऑल-आउट चलाने के निर्देश

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भूकंप के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने बड़े पैमाने पर राहत और बचाव कार्य शुरू करने के आदेश जारी करते हुए ऑपरेशन ऑल-आउट चलाने के निर्देश दिए हैं।

 आपातकाल सक्रिय
04 / 06

आपातकाल सक्रिय

चीन के राष्ट्रीय आयोग और आपातकालीन प्रबंधन मंत्रालय ने स्तर-IV आपदा राहत आपातकाल को सक्रिय कर दिया है। बताया जा रहा है कि, अत्यधिक सर्दी होने के कारण ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बचाव कार्य में रेस्क्यू टीमों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

राहत-बचाव कार्य तेजी पर
05 / 06

राहत-बचाव कार्य तेजी पर

सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप के बाद राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिए गए हैं और आपदा से हुए नुकसान का आंकलन करने के लिए रेस्क्यू टीमों को प्रभावित क्षेत्रों में भेजा गया है।

पाकिस्तान में भी आया भूकंप
06 / 06

​पाकिस्तान में भी आया भूकंप

चीन के अलावा सोमवार को पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। यहां 5.8 तीव्रता का भूकंप आया। हालांकि, भूकंप के कारण किसी प्रकार के नुकसान या लोगों के हताहत होने की खबर नहीं है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited