Easter पर Narendra Modi पहुंचे चर्चः बिशप ने अंगवस्त्र पहना किया नमस्ते, देखें- कैसे PM ने मोमबत्ती जला प्रार्थना में लिया हिस्सा
प्रधानमंत्री और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता नरेंद्र मोदी रविवार (नौ अप्रैल, 2023) को ईस्टर के मौके पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक गिरजाघर पहुंचे। चर्च में इस दौरान पादरियों ने उनका स्वागत किया। पीएम ने अपने इस दौरे के दौरान गिरजाघर में मोमबत्ती जलाई और प्रार्थना में भी हिस्सा लिया।
हाथ जोड़ बिशप ने किया PM को 'प्रणाम'
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ईस्टर के मौके पर रविवार (नौ अप्रैल, 2023) को दिल्ली के ‘सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल चर्च’ पहुंचे। समाचार एजेंसी ने उनके गिरजाघर के दौरे से जुड़ा एक वीडियो भी जारी किया, जिसमें पीएम को पादरियों और उपासकों का अभिवादन करते देखा गया। प्रधानमंत्री को इस दौरान बिशप ने अंगवस्त्र पहनाकर उनका स्वागत और सम्मान किया और फिर बाद में उन्हें हाथ जोड़ कर नमस्ते भी किया।और पढ़ें
चर्च परिसर में पीएम ने पौधा भी लगाया
प्रधानमंत्री बाद में गिरजाघर में उनके साथ प्रार्थना में शामिल हुए और उन्होंने वहां चर्च परिसर में एक पौधा भी लगाया। गिरजाघर से लौटने के बाद मोदी ने ट्वीट किया, 'आज ईस्टर के बेहद खास मौके पर मुझे दिल्ली के सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल चर्च जाने का मौका मिला। मैं ईसाई समुदाय के आध्यात्मिक नेताओं से भी मिला।'और पढ़ें
सियासी गलियारों में मोदी के दौरे को कैसे देखा गया?
वैसे, सियासी गलियारों में प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे को अलग तरीके से देखा गया। ऐसा इसलिए, क्योंकि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सक्रिय रूप से ईसाइयों को लुभाने में लगी है।
गिरजाघर जाने से पहले मोदी ने किया था यह काम
पीएम ने अपने इस दौरे से पहले दिन में ट्वीट किया था, 'ईस्टर की शुभकामनाएं। यह विशेष अवसर हमारे समाज में सद्भाव की भावना को गहरा करेगा। यह लोगों को समाज की सेवा करने और दलितों को सशक्त बनाने में मदद करने के लिए प्रेरित करेगा। हम इस दिन ईसा मसीह के पवित्र विचारों को याद करते हैं।'
चर्च में पीएम ने मोमबत्ती भी जलाई
बिशप अनिल खूटो ने समाचार एजेंसी को पीएम के इस दौरे के बारे में बताया- यह पहला मौका था, जब कोई प्रधानमंत्री हमारे चर्च आया हो। यही वजह थी कि हम सब बहुत खुश थे। उन्होंने यहां पर मोमबत्ती भी जलाई और प्रार्थना भी की। हमने उन्हें तोहफा भी दिया और उन्होंने यहां पर एक पौधा भी लगाया।
प्रार्थना में यूं शरीक हुए पीएम मोदी
वैसे, पीएम के इस दौरे को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की ओर से भी टिप्पणी आई। पार्टी ने कहा- ईस्टर पर प्रधानमंत्री मोदी का गिरजाघर जाना दिल छूने वाली बात है। हमें उम्मीद है कि इससे प्रधानमंत्री के समर्थकों को सभी अल्पसंख्यक समुदायों के साथ सद्भाव के साथ रहने का संदेश मिलेगा।
चर्च की ओर से पीएम को मिला यह गिफ्ट
वैसे, ईस्टर किस बारे में है? कुछ तरीकों से इसका बहुत सरल जवाब है कि यीशु मसीह। ईसाइयों का विश्वास है कि वह मरने के बाद फिर से जिंदा हो गए थे। दूसरे तरीके से देखें तो, वसंत के वक्त आने वाले इस पर्व को लेकर किए गए सवाल का जवाब इतना सरल नहीं है।
यूपी की 5 सबसे टॉप यूनिवर्सिटी, एक में भी कर ली पढ़ाई तो लाइफ सेट
महाकुंभ में लगा आओ डुबकी, 6 दिन 5 रात का है पैकेज, रहने खाने की नो टेंशन
पेट की गैस और कब्ज करती है परेशान, दूध में घोलकर पी जाएं ये 1 चीज, एक झटके में पेट की गंदगी होगी साफ
KHO-KHO वर्ल्ड चैंपियन टीम को नहीं मिली कोई प्राइज मनी? जानिए सच्चाई
चुपके-चुपके हिमानी के हुए नीरज चोपड़ा, देखिए शादी की खूबसूरत तस्वीरें
Paytm Q3 Results: पेटीएम का घाटा घटा, लेकिन रेवेन्यू में 36% गिरावट; शेयर में 2.5% की गिरावट
महिला डॉक्टर के गुनहगार को कितनी सजा मिलेगी? आरजी कर मामले में अदालत आज सुनाएगी दोषी की सजा पर फैसला
YRKKH Spoiler 20 January: अभिरा और अरमान को एक करेगा रूप, अभीर के खातिर चारु को दुश्मन मानेगी कियारा
Mahindra BE 6 ने ऑटो एक्सपो में जमाया रंग, जमकर हो रही Electric SUV की इंक्वायरी
नोएडा के फेमस पार्क से रात के अंधेरे में 160 नोजल चोरी, लाखों में कीमत; जांच शुरू
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited