31 शहरों में मेट्रो रेल, सिटी बसों का जाल, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा...अगले 5 साल में सरकार का प्लान
देश की बढ़ती शहरी आबादी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने अगले पांच वर्षों के लिए लक्ष्य तय किया है। सरकार इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत कई शहरों में मेट्रो का जाल बिछाना चाहती है। साथ ही गरीब लोगों के लिए सुविधाए उपलब्ध कराना भी है। इसके अलावा अगले पांच वर्षों में मुख्य फोकस शहरों और कस्बों में अपशिष्ट और जल प्रबंधन से निपटने पर होगा।
8 ग्रीनफील्ड शहर
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, आवास और शहरी मामलों का मंत्रालय भी आठ ग्रीनफील्ड शहरों को विकसित करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए अगले दो महीनों में मंजूरी प्राप्त करने का लक्ष्य बना रहा है। (सभी तस्वीरें- PTI)
31 शहरों में मेट्रो रेल
इस योजना के तहत लक्ष्य मौजूदा 21 शहरों से बढ़कर 31 शहरों में मेट्रो रेल का संचालन, सिटी बस सेवाओं को बढ़ाना है।
तीसरा सबसे बड़ा मेट्रो रेल नेटवर्क होगा
सूत्रों के मुताबिक, शहरों में लगभग 1,900 किलोमीटर मेट्रो रेल परिचालन का खाका तैयार किया गया है। इसके साथ, भारत के पास दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मेट्रो रेल नेटवर्क होगा।
इलेक्ट्रिक सिटी बसों का होगा जाल
2029 तक सिटी बसों की संख्या मौजूदा 39,000 से बढ़ाकर 65,000 करने की योजना भी तैयार है। लगभग 35% सार्वजनिक परिवहन इलेक्ट्रिक पर होगा।
इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग केंद्र
इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए हर 2 किमी के दायरे में कम से कम एक इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग केंद्र भी होगा।
8 राज्यों में नए शहर
मौजूदा वित्त आयोग ने पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर आठ राज्यों को एक-एक नया शहर बसाने के लिए 8,000 करोड़ रुपये का अनुदान देने का प्रावधान किया है।
झुग्गी-झोपड़ियां होंगी कम
झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों की हिस्सेदारी को 17% के मौजूदा स्तर से घटाकर 14% करना है और प्रत्येक शहरी घर में नल के पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करना शामिल है।
मर्सिडीज ने मायबाक एस-क्लास को वापस बुलाया, बस इतने धन्नासेठों के पास
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
इस सप्ताह सूर्य और बुध इन 5 राशि वालों को कर देंगे मालामाल!
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
Stars Spotted Today: टॉक्सिक के सेट से लीक हुआ यश का लुक, एकदम नए अंदाज में दिखे रणबीर कपूर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited