​​यूपी को जल्द मिलने जा रहा एक नया एक्सप्रेसवे, हवा की रफ्तार से पहुंचेंगे जेवर एयरपोर्ट

उत्तर प्रदेश में एनसीआर को जल्द ही एक नया एक्सप्रेस-वे मिलने जा रहा है। नया फरीदाबाद-जेवर एक्सप्रेसवे 90 किलोमीटर की दूरी को घटाकर केवल 31 किलोमीटर कर देगा। अभी इसमें लगभग दो से तीन घंटे लगते हैं, फरीदाबाद-जेवर एक्सप्रेसवे के जुड़ने के बाद दूरी घटकर केवल 15 मिनट रह जाएगी। इससे लोगों को नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे यानी जेवर हवाई अड्डे तक सीधी पहुंच मिल जाएगी।

फरीदाबाद-जेवर एक्सप्रेसवे
01 / 05

फरीदाबाद-जेवर एक्सप्रेसवे

फरीदाबाद-जेवर एक्सप्रेसवे का निर्माण जून 2023 में शुरू हुआ था। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को उम्मीद है कि यह प्रोजेक्ट जून 2025 या अगले वर्ष तक पूरा हो जाएगा। उत्तर प्रदेश के जेवर में बन रहे नोएडा एयरपोर्ट से यह सीधे फरीदाबाद के सेक्टर 65 से जुड़ जाएगा।

सिर्फ 15 मिनट में जेवर एयरपोर्ट
02 / 05

सिर्फ 15 मिनट में जेवर एयरपोर्ट

फरीदाबाद-जेवर एक्सप्रेसवे से गुरुग्राम और हरियाणा के अन्य हिस्सों से जेवर हवाई अड्डे जाने वाले यात्रियों को लाभ होगा। इस दूरी को तय करने में सिर्फ 15 मिनट का समय लगेगा। अभी फरीदाबाद से जेवर जाने में दो घंटे से ज्यादा का समय लगता है।

एक्सप्रेसवे से जुड़ेंगे ये गांव
03 / 05

एक्सप्रेसवे से जुड़ेंगे ये गांव

फिलहाल छह लेन का जेवर-फरीदाबाद एक्सप्रेसवे का निर्माण जारी है। यह एक्सप्रेसवे गौतम बुद्ध नगर के वल्लभ नगर, अमपुर और झुप्पा गांवों से, यह हरियाणा के गांवों बाहपुर, कलां, मोहना और नरहावली से होते हुए फरीदाबाद तक जाएगा।

ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे भी जुड़ेगा
04 / 05

ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे भी जुड़ेगा

इसके अलावा कुंडली गाजियाबाद पलवल (केजीपी), जिसे ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के नाम से भी जाना जाता है, यमुना एक्सप्रेसवे, दिल्ली-मुंबई हाईवे और कुंडली, मानेसर, पलवल (केएमपी), जिसे वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के नाम से भी जाना जाता है, सभी इससे जुड़ेंगे।

फरीदाबाद-जेवर एक्सप्रेसवे लागत
05 / 05

फरीदाबाद-जेवर एक्सप्रेसवे लागत

एनएचएआई के मुताबिक, फरीदाबाद-जेवर एक्सप्रेसवे पर करीब 2,414 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसके पूरा होने पर वाणिज्यिक और औद्योगिक विस्तार में तेजी आएगी, जिससे एनसीआर की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा। इस मार्ग से गुरुग्राम और फरीदाबाद दोनों की जेवर हवाई अड्डे तक सीधी पहुंच होगी। फरीदाबाद-जेवर एक्सप्रेसवे से रियल एस्टेट को लाभ होगा।और पढ़ें

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited