IPL 2025 मेगा ऑक्शन से लिए RCB का मास्टर प्लान तैयार, तीन बड़े खिलाड़ी रडार पर
RCB IPL 2025 Auction strategy: इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन को लेकर चर्चाएं अब अपने चरम पर पहुंच गई है। आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले रिटेंशन की लिस्ट गुरुवार (31 अक्टूबर 2024) को जारी कर दी जाएगी। रिटेंशन लिस्ट में कौन से खिलाड़ी बाहर होंगे इसे लेकर रिपोर्ट्स में बड़ा खुलासा किया जा रहा है वहीं इस हिसाब से टीमों की ऑक्शन स्ट्रेटजी भी तय की जा रही है। आइए जानते हैं कि आरसीबी किन प्लेयर्स को खरीद सकती है।
ग्लेन मेक्सवेल होंगे बाहर
रिपोर्ट्स के मुताबिक आरसीबी की टीम अपने स्टार खिलाड़ी ग्लेन मेक्सवेल को बाहर का रास्ता दिखा सकती है। मेक्सवेल ने पिछले साल टीम के लिए कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था। वहीं दूसरी ओर डु प्लेसिस को लेकर भी संशय बरकरार है।
इन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है टीम
रिपोर्ट्स के मुताबिक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम केवल विराट कोहली और मोहम्मद सिराज को रिटेन कर सकती है। टीम यश दयाल को अनकैप्ड खिलाड़ी के रुप में मौका दे सकती है।
केएल राहुल
आरसीबी की लंबे समय से केएल राहुल पर नजर है जिनका रिलीज होना तय माना जा रहा है। रेवस्पोर्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक टीम राहुल को ऑक्शन में जरूर खरीदने वाली है।
ऋषभ पंत
आरसीबी को विकेटकीपर की जरूरत है और वे ऋषभ पंत को खरीदने का पूरा प्रयास करने वाले हैं। पंत का दिल्ली कैपिटल्स से रिलीज होना तय माना जा रहा है इसका हालांकि पता 31 अक्टूबर को ही चलेगा।
इशान किशन
किशन का मुंबई इंडियंस से रिलीज होना तय माना जा रहा है। आरसीबी की टीम पंत को अगर नहीं खरीद पाती है तो रिपोर्ट्स के मुताबिक वे इशान किशन को जोड़ने का पूरा प्रयास करेंगे।
कब्ज से रहते हैं परेशान तो आज ही शुरू करें ये 4 योगासन, सुबह उठते ही मिनटों में होगा पेट साफ
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया में इन 5 बड़े खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह, भविष्य पर मंडराया संकट
संतरा नींबू नहीं ये 5 चीजें हैं विटामिन सी का असली सरताज, इम्यूनिटी बढ़ाने से तेजी से वेट लॉस करने वालों के लिए हैं वरदान
शाम होते ही मीलों दूर तक फैल जाता है सन्नाटा, भारत का सबसे खतरनाक किला, हिम्मत हो तो ही जाना घूमने
Darshan Raval ने सात जन्मों के लिए थामा हमसफ़र का हाथ, राम-सिया सी जोड़ी की नजर उतार रहे फैंस
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited