Photos: अब 30 मिनट में पूरा होगा गाजियाबाद से मेरठ का सफर, एक्सप्रेसवे से भी जल्दी तय होगी दूरी, जानें कैसे

नमो भारत ट्रेन रविवार से साहिबाबाद से मेरठ साउथ तक दौड़ेगी। जिससे लोगों को गाजियाबाद से मेरठ आने जाने में घंटों का समय बर्बाद नहीं करना पड़ेगा और न ही रोड पर ट्रैफिक झेलना पड़ेगा। नमो भारत से गाजियाबाद से मेरठ का सफर सिर्फ 30 मिनट में ही पूरा हो जाएगा।

घंटों का सफर मिनटों में सिमटा
01 / 06

​घंटों का सफर मिनटों में सिमटा​

गाजियाबाद से मेरठ आने-जाने वाले लोगों की राह और आसान हो गई है। अब इन दोनों शहरों के बीच का दूरी घंटों की बजाय मिनटों में सिमट गया है। अब से गाजियाबाद से मेरठ का सफर केवल 30 मिनट में ही पूरा हो जाएगा। इन दोनों शहरों के बीच की दूरी 42 किमी है। यह दूरी 155 किमी की रफ्तार से दौड़ने वाली नमो भारत ट्रेन से पूरी होगी।और पढ़ें

साहिबाबाद से मेरठ साउथ तक नमो भारत
02 / 06

​साहिबाबाद से मेरठ साउथ तक नमो भारत​

नमो भारत ट्रेन का परिचालन गाजियाबाद के साहिबाबाद से मेरठ साउथ के बीच शुरू हो गया है। रविवार दोपहर 2 बजे से मेरठ साउथ RRTS स्टेशन यात्रियों के लिए खुल गया है। नमो भारत ट्रेन साहिबाबाद से मेरठ साउथ तक सुबह 6 बजे से रात 10 बजे के बीच चलेगी।

नमो भारत ट्रेन का समय
03 / 06

​नमो भारत ट्रेन का समय​

साहिबाबाद और मेरठ साउथ स्टेशन से सुबह 6 बजे पहली नमो भारत ट्रेन रवाना होगी। यहां से आखिरी ट्रेन रात के 10 बजे रवाना होगी। साहिबाबाद से मेरठ साउथ तक कुल 9 स्टेशन हैं। मेरठ दक्षिण स्टेशन मेरठ का पहला स्टेशन है। इस स्टेशन के आसपास मोहिउद्दीनपुर, भूड़बराल, बहादुरपुर, कादराबाद, अमीनगर, छज्जूपुर, खरखौदा हैं। मेरठ साउथ स्टेशन के शुरू होने से इस क्षेत्र के लोगों को सबसे ज्यादा लाभ होगा।और पढ़ें

साहिबाबाद से दिल्ली पहुंचना आसान
04 / 06

​साहिबाबाद से दिल्ली पहुंचना आसान​

नमो भारत ट्रेन मेरठ साउथ स्टेशन से खुलकर ​​मोदीनगर नॉर्थ, मोदीनगर साउथ, मुरादनगर, दुहाई डिपो, दुहाई, गुलधर, गाजियाबाद होकर साहिबाबाद पहुंचेगी। साहिबाबाद स्टेशन के पास वैशाली मेट्रो स्टेशन स्थित है। यहां से दिल्ली में कहीं भी जाने के लिए मेट्रो का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं मेरठ में साउथ स्टेशन आउटर में स्थित है। यहां से मेरठ या इससे आगे के जिलों में लोग जा सकते हैं।और पढ़ें

नमो भारत का किराया
05 / 06

​नमो भारत का किराया​

नमो भारत से साहिबाबाद से मेरठ साउथ तक स्टैंडर्ड कोच का किराया 110 रुपये होगा। प्रीमियम कोच में सफर करने का किराया 220 रुपये होगा। गाजियाबाद से मेऱट तक स्टैंडर्ड क्लास के लिए किराया 90 रुपये रखा गया है। नमो भारत ट्रेन टके स्टैंडर्ड कोच का न्यूनतम किराया 20 रुपये तय किया गया है। वहीं प्रीमियम कोच का न्यूनतम कोच का किराया 40 रुपये है।और पढ़ें

दिल्ली से मेरठ तक कब पूरा होगा काम
06 / 06

​दिल्ली से मेरठ तक कब पूरा होगा काम​

नमो भारत ट्रेन शुरुआत में साहिबाबाद से दुहाई तक चलाई गई थी। दूसरे चरण में इस ट्रेन ने मोदीनगर तक की दूरी तय की थी। अब रविवार से नमो भारत ट्रेन साहिबाबाद से मेरठ साउथ तक का सफर सफर तय करेगी। दिल्ली से मेरठ के बीच पूरे कॉरिडोर में 25 स्टेशन होंगे। एनसीआरटीसी का इस पूरे हिस्से को जून 2025 तक पूरा करने का प्लान है।और पढ़ें

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited