'तकिये पर सिर रखकर अब शांति से सो सकूंगी', गाजा सीजफायर समझौते से खिलखिलाए पीड़ितों के चेहरे

Israel Hamas Ceasefire Deal : इजरायल और हमास के बीच सीजफायर समझौता हो जाने के बाद गाजा में शांति एवं स्थिरता और पूरे मध्य पूर्व में उथल-पुथल शांत होने की उम्मीद जताई जा रही है। इस सीजफायर के ऐलान से फिलिस्तीन के लोग काफी खुश हैं। इजरायली परिवार जिनके बंधक हमास के कब्जे में हैं, वे भी अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं।

समझौते से हम लोग खुश हैं-सनाबेल
01 / 05

समझौते से हम लोग खुश हैं-सनाबेल

बीबीसी से बातचीत में 17 साल की फिलिस्तीनी सनाबेल ने कहा कि हम इसका लंबे समय से इंतजार था। अब वह शांति से अपना सिर तकिये पर रखकर सो सकेंगी। सीजफायर समझौते से हम लोग खुश हैं।

सीजफायर से लोगों को उम्मीद
02 / 05

सीजफायर से लोगों को उम्मीद

इजरायल के नीधम निवासी जैसन ग्रीनबर्ग ने कहा कि इस सीजफायर से उन्हें उम्मीद बंधी है। ग्रीनबर्ग के चचेरे भाई ओफेर उन बंधकों में शामिल हैं जिन्हें 7 अक्टूबर 2023 के हमलों के बाद हमास अपने साथ ले गया।

जल्द से जल्द बंधकों की रिहाई चाहते हैं परिवार
03 / 05

जल्द से जल्द बंधकों की रिहाई चाहते हैं परिवार

इजरायल में बंधकों के परिवार सड़को पर आ गए। उनके चेहरों पर खुशी दिखाई दे रही है। सभी ने इस सीजफायर का स्वागत किया। परिवार जल्द से जल्द बंधकों की रिहाई चाहते हैं।

हमलों में 1200 लोग मारे गए
04 / 05

हमलों में 1,200 लोग मारे गए

हमास ने सात अक्टूबर, 2023 को इजरायल पर भीषण हमला किया। इन हमलों में 1,200 लोग मारे गए। हमास के लड़ाकों ने करीब 250 लोगों को बंधक बनाकर अपने साथ ले गए।

94 बंधक हमास के कब्जे में हैं
05 / 05

94 बंधक हमास के कब्जे में हैं

इजरायल का कहना है कि अभी भी 94 बंधक हमास के कब्जे में हैं और वह मानकर चल रहा है कि इनमें से 34 लोग अब जिंदा नहीं हैं। इसके अलावा युद्ध शुरू होने से अगवा किए गए चार इजरायली सैनिक भी हैं, जिनमें से दो की मौत हो गई है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited