'तकिये पर सिर रखकर अब शांति से सो सकूंगी', गाजा सीजफायर समझौते से खिलखिलाए पीड़ितों के चेहरे

Israel Hamas Ceasefire Deal : इजरायल और हमास के बीच सीजफायर समझौता हो जाने के बाद गाजा में शांति एवं स्थिरता और पूरे मध्य पूर्व में उथल-पुथल शांत होने की उम्मीद जताई जा रही है। इस सीजफायर के ऐलान से फिलिस्तीन के लोग काफी खुश हैं। इजरायली परिवार जिनके बंधक हमास के कब्जे में हैं, वे भी अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं।

01 / 05
Share

समझौते से हम लोग खुश हैं-सनाबेल

बीबीसी से बातचीत में 17 साल की फिलिस्तीनी सनाबेल ने कहा कि हम इसका लंबे समय से इंतजार था। अब वह शांति से अपना सिर तकिये पर रखकर सो सकेंगी। सीजफायर समझौते से हम लोग खुश हैं।

02 / 05
Share

सीजफायर से लोगों को उम्मीद

इजरायल के नीधम निवासी जैसन ग्रीनबर्ग ने कहा कि इस सीजफायर से उन्हें उम्मीद बंधी है। ग्रीनबर्ग के चचेरे भाई ओफेर उन बंधकों में शामिल हैं जिन्हें 7 अक्टूबर 2023 के हमलों के बाद हमास अपने साथ ले गया।

03 / 05
Share

जल्द से जल्द बंधकों की रिहाई चाहते हैं परिवार

इजरायल में बंधकों के परिवार सड़को पर आ गए। उनके चेहरों पर खुशी दिखाई दे रही है। सभी ने इस सीजफायर का स्वागत किया। परिवार जल्द से जल्द बंधकों की रिहाई चाहते हैं।

04 / 05
Share

हमलों में 1,200 लोग मारे गए

हमास ने सात अक्टूबर, 2023 को इजरायल पर भीषण हमला किया। इन हमलों में 1,200 लोग मारे गए। हमास के लड़ाकों ने करीब 250 लोगों को बंधक बनाकर अपने साथ ले गए।

05 / 05
Share

94 बंधक हमास के कब्जे में हैं

इजरायल का कहना है कि अभी भी 94 बंधक हमास के कब्जे में हैं और वह मानकर चल रहा है कि इनमें से 34 लोग अब जिंदा नहीं हैं। इसके अलावा युद्ध शुरू होने से अगवा किए गए चार इजरायली सैनिक भी हैं, जिनमें से दो की मौत हो गई है।