Digital Highway: यूपी में इन शहरों के बीच मजा लें 'पहले डिजिटल हाइवे' का, भूल नहीं पायेंगे सफर

उत्तर प्रदेश में पहला डिजिटल हाईवे बनाने की तैयारी की जा रही है, बताते है कि यह हाईवे यूपी के बाराबंकी और बहराइच शहर के बीच (Digital Highway in UP) बनाया जाएगा, यूपी में बाराबंकी-बहराइच हाईवे को केंद्रीय राजमार्ग मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है, NHAI ने इस डिजिटल हाइवे को लेकर सर्वे आरंभ कर दिया है, डिजिटल हाईवे के बन जाने से सफर सुरक्षित और आरामदायक होगा।

01 / 07
Share

सरकार Digital Highway को लेकर काम कर रही है

भारत में रोड को लेकर केंद्र सरकार काफी काम कर रही है और शायद यही वजह है कि देश में रोड ट्रांस्पोर्ट की स्थिति में दिनों दिन सुधार हो रहा है, वहीं इस दिशा में नया काम होने जा रहा है, सरकार डिजिटल हाईवे (Digital Highway) को लेकर काम कर रही है और बता दें कि यूपी में बाराबंकी से बहराइच के बीच पहला डिजिटल हाईवे बनने जा रहा है, मार्च 2025 से बनने वाला चार लेन का राजमार्ग उत्तर प्रदेश का पहला डिजिटल हाईवे (UP Digital Highway) होगा, इसे लेकर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने सर्वे शुरू कर दिया है।

02 / 07
Share

डिजिटल हाईवे चार लेन का होगा

करीब 101 किलोमीटर लंबा डिजिटल हाईवे चार लेन का होगा, इसके किनारे ऑप्टिक फाइबर केबल बिछाई जाएगी।

03 / 07
Share

10 हजार किलोमीटर लंबा डिजिटल हाईवे

एनएचएआई की योजना देश में 10 हजार किलोमीटर लंबा डिजिटल हाईवे बनाने की है उसकी शुरुआत दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे और हैदराबाद-बेंगलुरू कॉरिडोर से की जा चुकी है।

04 / 07
Share

डिजिटल हाईवे ऐसे प्लेटफार्म होते हैं...

डिजिटल हाईवे या सड़कें ऐसे प्लेटफार्म होते हैं जो टेक्नोलॉजी, डाटा और कनेक्टिविटी का इस्तेमाल करके रोड नेटवर्क को अच्छा बनाती हैं जिससे सुरक्षित यात्रा होती है, हाईवे का संपर्क लखनऊ, श्रावस्ती एयरपोर्ट, नेशनल हाईवे-27 और भारत-नेपाल सीमा से होगा।

05 / 07
Share

ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाई जाएगी

पूरा डिजिटल हाईवे रात के समय रोशनी से जगमगाता रहेगा वहीं 24 घंटे नेटवर्क और जगह-जगह पर एनपीआर कैमरे होंगे वहीं डिजिटल हाईवे के एक किनारे तीन मीटर चौड़ाई में ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाई जाएगी।

06 / 07
Share

अभी यह हाईवे दो लेन का है अब चार लेन में बदला जाएगा

परियोजना से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक डिजिटल राजमार्ग निर्माण के दिशा में बाराबंकी-बहराइच हाईवे को मंजूरी मिली है अभी यह हाईवे दो लेन का है अब चार लेन में बदला जाएगा।

07 / 07
Share

मार्च 2025 से इस हाईवे के निर्माण की तैयारी

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने सर्वे शुरू कर दिया है, सर्वे रिपोर्ट आने के बाद एस्टीमेट तैयार किया जाएगा मार्च 2025 से इस हाईवे के निर्माण की तैयारी है।